एमआरसी की लापरवाही से दिव्यांग संसाधन केंद्र पर ताला , नहीं मिल पा रहा है दिव्यांग बच्चों को लाभ
==============
एमआरसी की लापरवाही से दिव्यांग संसाधन केंद्र पर ताला , नहीं मिल पा रहा है दिव्यांग बच्चों को लाभ
सीतामऊ -शासन की महत्वपूर्ण योजना दिव्यांग बच्चों के लिए जिसको सबंधित mrc द्वारा धरातल न करते हुवे जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा शासन के नियमों की जा रही अनदेखी जबकि शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए संसाधन के लिए लाखो रुपए खर्च किए जाते है जिसका धरातल पर mrc द्वारा सही से पालन नही किया जाता है CWSN सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के लिए जनपद शिक्षा केंद्र बीआरसी मैं पदस्थ एमआरसी ललित पालीवाल अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरती जा रही उल्लेखनीय है की बीआरसी भवन में कार्यरत mrc पद पर कार्यरत जवाबदार कर्मचारी शासन के दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए दिव्यांग बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो की एक घोर लापरवाही साबित होती है तथा बीआरसी में शासन द्वारा दिए गए दिव्यांग बच्चों के लिए संसाधनों का भी पूर्णतया उपयोग नहीं करवाया जा रहा है एवं दिव्यांग बच्चों को बीआरसी में संसाधनों से व्यायाम करने के बाद उनके घर पर भी mrc द्वारा दौरा करना पड़ता है सबंधित mrc को लेकिन उनके द्वारा नहीं किया जा रहा है व सिर्फ कागजों में ही सिमट रहा है श्री पालीवाल द्वारा दिव्यांग बच्चों का संसाधन केंद्र भवन पर ताला लगा हुआ रहता है जिससे दिव्यांग बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है तथा दिव्यांग बच्चों को संसाधनों से वंचित रहना पड़ रहा है