कार्रवाईमध्यप्रदेशरतलाम
पुलिस चौकी हाट रोड थाना डीडी नगर द्वारा एक देशी पिस्टल मय मेग्जीन 02 जिंदा राउण्ड जप्त आरोपी गिरफ्तार
पुलिस चौकी हाट रोड थाना डीडी नगर द्वारा एक देशी पिस्टल मय मेग्जीन 02 जिंदा राउण्ड जप्त आरोपी गिरफ्तार
रतलाम-पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे सीएसपी रतलाम श्री सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया व चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव के द्वारा 07.11.2024 को सफलता प्राप्त करते हुए एक आरोपी से अवैध पिस्टल मय मेग्जीन 02 जिंदा राउण्ड जप्त कर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
07.11.2024 को उप निरीक्षक अनुराग यादव को चौकी हाट रोड पर पुलिस स्टाफ आर0 495 गोपाल अंजना, आर0 642 अशोक यादव व सैनिक 1039 मोहसीन खान के साथ मुखबिर सूचना अनुसार आबकारी कम्पाउण्ड मे मंदिर के पास पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष पिता मांगिलाल उम्र 22 वर्ष निवासी भेरु बाबा जी के ओटले के पास विरिया खेड़ी रतलाम बताया जिसकी तलाशी लेते एक देशी हाथ की बनी हुई पिस्टल आरोपी के कमर पर पैंट की बेल्ट के पीछे फसी हुई पायी गयी जिसका निरीक्षण करने पर हत्था कत्थई रंग का होकर प्लास्टिक से बना हुआ पाया गया व पिस्टल की मैंगजीन मे 2 जिंदा कारतूस लगे होना पाये गए आरोपी के पिस्टल रखने के संबंध मे पूछताछ करने पर पिस्टल को शौक़ से रखना व अपने छोटे भाई भूरिया पिता मांगिलाल से लाना बताया आरोपी से पिस्टल रखे जाने के संबंध मे कोई वैध लाइसेन्स का पूछते नहीं होना बताया जो अवैध पिस्टेल को विधिवत समक्ष पंचो के जप्त पर सील बंद किया, आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट से दंडनीय पाये जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीः-
01.मनीष पिता मांगिलाल उम्र 22 वर्ष निवासी भेरु बाबा जी के ओटले के पास विरिया खेड़ी रतलाम
जप्त मश्रुका:- 01 पिस्टल, 02 जिंदा राउण्ड
सराहनीय भुमिका:- थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया, उपनिरीक्षक अनुराग यादव, आर 495 गोपाल आंजना, आर 642 अशोक यादव व सैनिक 1039 मोहसीन खान की सराहनीय भूमिका रही।