अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

सिगरेट की बात पर विवाद, एक युवक लापता, लापरवाह चौकी प्रभारी सस्पेंड, अब डॉग स्क्वायड और ड्रोन से लोकेश की सर्चिग

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

उज्जैन से ढोढर आए नौ युवकों का ढोढर में स्थानीय दुकान संचालक से विवाद और मारपीट के बाद एक युवक के लापता होने के मामले में एसपी अमित कुमार ने ढोढर चौकी कन्हैया अवश्या को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, उज्जैन निवासी सोमिक, रोहित, लोकेश (गुमशुदा), आनन्द, लखन, गोलु, गड्डु, कार्तिक, सौरभ 1 नवंबर की रात करीब 08.00 बजे परवलिया बांछडा डेरा चौकी ढोढर पहुंचे थे।यहां किराना दुकान संचालक यश चौहान से सिगरेट खरीदने के दौरान सिगरेट महंगी देने की बात को लेकर लोकेश (गुमशुदा) तथा सोमिक के साथ दुकान संचालक से गाली गलौज झूमा झटकी हुई थी।फोरलेन पर भागते समय लापता हुआ लोकेश

सोमिक ने दुकान संचालक यश को चाकू दिखाकर डराया था और वहां से दोनों निकलकर अपने अन्य साथियों के साथ ठाकुर ढाबा परवलिया में खाना खाने चले गए थे।

जहां कुछ देर बाद लगभग रात 09.00 बजे दुकान संचालक यश चौहान अपने साथियों के साथ तीन-चार बाइक पर आए और मारपीट करने लगे।

उज्जैन से आए सभी लड़के जान बचाने के लिए फोरलेन पर परवलिया से ढोढर की तरफ भागने लगे। इस दौरान लोकेश कहीं गुम हो गया और शेष सभी साथी लोकेश को 3-4 घंटे तलाशने के बाद घर वापस चले गए।

3 नवंबर को लोकेश के भाई फरियादी रोहित ने पुलिस चौकी पर आकर घटना की जानकारी दी। इस पर गुमशुदगी दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार एंबुलेंस से डोडाचूरा की तस्करी करने के मामले में मंदसौर के आरोपी भी शामिल हैं। ये सभी गिरोह बनाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने मामले में संगठित होकर गिरोह संचालित करने की धारा भी बढ़ाई है।जांच के दौरान पता चला कि मंदसौर क्षेत्र के 06 लोग एक संगठित गिरोह बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में इनमें से अधिकतम के विरूद्ध पूर्व से मादक पदार्थ की तस्करी के दो या दो से अधिक अपराध भी दर्ज हैं।

यह लोग सीतामऊ मंदसौर क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी कर आरोपी रणजीत व रूपेश के माध्यम से एंबुलेंस द्वारा महाराष्ट्र के हेतराम पुत्र बाबूराम विश्नोई ग्राम जेथला थाना आऊ जिला जोधपुर हाल मुकाम ग्राम तलासरी जिला पालघर महाराष्ट्र को भेज रहे थे।

डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद से युवक की सर्चिग-

जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा के साथ स्वयं परवलिया पहुंचे और मौके का निरीक्षण करते हुए युवक की तलाश के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ ही डॉग स्क्वाड और ड्रोन की मदद से रात में ही युवक की सर्चिग शुरू करवाई। अभी भी युवक की तलाश जारी है। इस मामले में जांच के लिए एसपी ने एसआईटी का भी गठन किया है।

सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार-

एसपी अमित कुमार ने बताया कि, विवाद और मारपीट के मामले में सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। उनसे पूछताछ भी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स और ड्रोन की मदद से लगातार लापता युवक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}