नीमचभोपालमध्यप्रदेश

श्री सुन्दरकांड ग्रुप द्वारा चांद रोड़ छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया भजनों में उमड़ा जनसैलाब,सुनाई गई हनुमान जी की लीला

छिंदवाड़ा

धार्मिक और सामाजिक सेवा का संगम कहे जाने वाला श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है साथ सामाजिक कार्य भी किये जाते है । इसी क्रम में ग्रुप द्वारा श्री कबीसिंग चौधरी जी सुपुत्र प्रशांत चौधरी जी के निजनिवास-श्री खेड़ापति माता मंदिर, चांद रोड़,वार्ड न.18,छिंदवाड़ा जिला छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया साथ ही हनुमानजी जी महाराज की लीलाओं का किया व्याखान एवं प्रभु श्री राम जी की फोटो फ्रेम देकर भेंट की गईं। इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,प्रदीप भारती,अंश पटेल,कैलाश उइके,मेघा उईके,अनय कसार,परमजीत सिह,संतोष वंशकार,रानू साहू,अभिषेक कवरेती,युवराज पाटकर (पटवा),सोनू,रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार, जित्तू यादव,जय चंद्रवंशी,संग्राम नागवंशी,सुंनु वंशकार,प्रवीन तिवारी,प्रशांत तिवारी,राहुल बातरे,प्रतीक चौबितकर,दिलीप ठाकुर,पप्पू वंदेवार,दुर्गेश चंदेल,साहिल मालवी,गौरव-सौरव मर्सकोले,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,अभिषेक ठाकुर,नितेश नागवंशी,राहुल निर्मलकर,दिवाकर मालवीय,टीनू मालवी, चाँदनी मालवी,हर्षित पटेल,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी,चंचलेश मालवीय,नरेश वंशकार एवं समस्त चौधरी परिवार के साथ वार्ड वासी उपस्थित रहे। ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा हैं।
सादर प्रकाशनार्थ

अधिवक्ता शुभम कसार
मो. 7000072734
9589336626.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}