समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 अक्टूबर 2024 बुधवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
नीमच जिले के दारू गांव के किसान के साथ मारपीट कर चार बोरी मूंगफली चुरा के भागे बदमाश
मामला बघाना थाना क्षेत्र में आने वाले दारू गांव के किसान अपनी उपज को लेकर सुबह 6:00 बजे कृषि मंडी आ रहा था रास्ते में दारू के समीप 8 कोटा पुलिया के समीप ट्रैक्टर की ट्राली पर एक बदमाश चढ़ गया और दूसरे ने ट्रैक्टर के आगे बाइक खड़ी कर दी व मारपीट शुरू कर दी किसान जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया परंतु ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिर गए वही बदमाश चार बोरी मूंगफली टेंपो में डाल करले उड़े बघाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला जांच में लिया है वही चोरों की तलाश शुरू की है
==========
निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण तहत प्रारूप प्रकाशन संबंधी बैठक सम्पन्न
नीमच 29 अक्टूम्बर 2024, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन जिला नीमच की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत प्ररूप प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की जिला स्तरीय आयोजित की गई। बैठक में श्री नवीन अग्रवाल, श्री दुर्गाप्रसाद जाटव, श्री के.के.शर्मा, श्री बृजेश मित्तल सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित राजनैतिक दल के सदस्यों को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 एवं उसके संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देश एवं की जाने वाली गतिविधियों के केलण्डर की प्रति उपलब्ध कराते हुए विस्तार से अवगत कराया गया तथा पुनरीक्षण अवधि में आयोजित होने वाले विशेष कैंप के दौरान बीएलए द्वारा बीएलओ से समन्वय कर निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को फोटो रहित निर्वाचक नामावली की डीव्हीडी का एक सेट तथा फोटो सहित निर्वाचक नामावली का एक सेट प्रदान किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित ऐसे राजनैतिक दल जिनके द्वारा अभी तक बीएलए नियुक्त नहीं किये गए है, उन्हें प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपनी पार्टी के बीएलए नियुक्त कर निर्धारित प्रपत्र में सूची उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया।
=============
म.प्र.स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों पर तीन दिन रोशनी की जावेगी
जिले में 31 अक्टूबर से दो नवम्बर तक म.प्र.स्थापना दिवस मनाया जावेगा
नीमच 29 अक्टूम्बर 2024, राज्य शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण म.प्र. में स्थापना दिवस, भाईदूज व गोर्वधन पूजा के परिपेक्ष्य में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881(1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के तहत एक नवम्बर 2024 को सभी शासकीय कार्यालयों व वित्तीय संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश में 31 अक्टूबर 2024 से 2 नवम्बर 2024 तक सभी शासकीय भवनों पर रात्रि में रोशनी की जायेगी। जिला स्तर पर ‘’मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’’ में मध्यप्रदेश केंद्रीत कार्यक्रमों का आयोजन एक से 3 नवम्बर 2024 तक किया जावेगा। स्वच्छता, सजावट, रंगोली केंद्रीत गतिविधियॉं, ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख कार्यालयों के परिसरों की साफ-सफाई, स्व–सहायता समूहों के माध्यम से दीपावली से संबंधित सामग्री का क्रय, गो-शालाओं में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। निर्धन बस्तियों में दीपावली मनाई जावेगी। दीपावली पर होन वाली आतिशबाजी के कचरे को हटाने के लिए सघन स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। शासकीय अस्पतालों में मरीजों के लिए फल एवं मिठाई का वितरण तथा गरीब बस्तियों में मिठाई इत्यादि का वितरण स्थानीय संस्थाओं एवं एनजीओ के सहयोग किया जावेगा। प्रदेश में स्व-सहायता समूहों एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित, उत्पादित वस्तुओं के क्रय, विक्रय हेतु भी समुचित प्रबंध किये जायेंगे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को म.प्र.स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए है।
====================
प्रभारी मंत्री सुश्री भुरिया ने दी धनतेरस एवं दीपोत्सव की शुभकामनाएं
नीमच 29 अक्टूम्बर 2024,प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भुरिया ने प्रदेश के साथ ही जिलेवासियों को धनवंतरी जयंती, धनतेरस एवं दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा,कि यह पर्व आप सभी के जीवन को ज्ञान,ऊर्जा,आरोग्य एवं समृद्धि से आलोकित रहे।
================
जनप्रतिनिधियों ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
नीमच 29 अक्टूम्बर 2024, क्षैत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने जिलेवासियों को धनवंतरी जयंती, धनतेरस एवं दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी है।
उन्होने अपने संदेश में कहा है,कि दीपावली का पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाए। जन-प्रतिनिधियों ने सभी नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखी, स्वस्थ्य एवं समृद्ध जीवन की कामना की है।
=====
कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी दीपावली पर बधाई
नीमच 29 अक्टूम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित कुमार जायसवाल ने जिलेवासियों को धनवंतरी जयंती, धनतेरस एवं दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी है। अधिकारी व्दय ने अपने संदेश में जिलेवासियों को रौशनी के पर्व दीपावली की बधाई दी है। उन्होने कहा, कि सभी के जीवन में यह पर्व खुशहाली लाए।
=============
कलेक्टर श्री चंद्रा द्वारा उपखण्ड नीमच व जावद में आज रूप चौदस पर स्थानीय अवकाश घोषित
नीमच 29 अक्टूबर 2024, राज्य शासन द्वारा अधिसूचना 21 दिसंबर 2023 द्वारा वर्ष 2024 के लिए अवकाश घोषित किए गए है। इसी अनुक्रम में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत एक नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को गोवर्धन पूजा एवं 3 नवंबर 2024 रविवार को भाईदूज के उपलक्ष्य में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है, कि 3 नवंबर 2024 को रविवार होने से शासकीय अवकाश है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा 15 फरवरी 2024 व आदेश क्रमांक 450-451 दिनांक 4 अप्रेल 2024 से दिनांक एक नवम्बर 2024 को उपखण्ड नीमच, मनासा, जावद में स्थानीय अवकाश(दीपावली का दूसरा दिन) है तथा उपखण्ड मनासा में 30 अक्टूबर 2024 को रूप चौदस का स्थानीय अवकाश है। कलेक्टर श्री चंद्रा द्वारा उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुवे उपखण्ड नीमच व जावद में एक नवम्बर 2024 को स्वीकृत अवकाश( दीपावली का दूसरा दिन) की जगह रूप चौदस पर आज 30 अक्टूबर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह स्थानीय अवकाश उपखण्ड नीमच व जावद में तहसील नीमच, नीमच नगर, जीरन, जावद एवं सिंगोली में प्रभावशील रहेगा।
===============
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12850 करोड रूपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल एवं प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा हितलाभ वितरित
नीमच 29 अक्टूबर 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने धनवंतरी जयंती एवं नवें आयुर्वेद दिवस पर देश में 12850 करोड की स्वास्थ्य परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंदसौर एवं नीमच में आयोजित मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यकम में मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 81 लाख से अधिक किसानों को 1624 करोड की राशि अंतरित की गई। प्रधामंत्री द्वारा 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का नीमच के स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। नीमच में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल एवं प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा 9 हितग्राहियों को प्रतिक स्वरूप स्वरोजगार योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उदबोधन में कहा, कि आज नीमच जिले के लिए मेडिकल कॉलेज के रूप में बड़ा उपहार मिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा के नाम से इस चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअल कर रहे है। उन्होने कहा, कि आज प्रदेश में ज्यादा डॉक्टर तैयार हो रहे हैं पहले प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज थे, आज 3 मेडिकल कॉलेज का और लोकार्पण हुआ है। मध्यप्रदेश में सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी डॉक्टर की नियुक्ति की जा रही है आगामी दो वर्षों में 8 मेडिकल कॉलेज पूरे मध्य प्रदेश में शुरू किए जाएंगे।
प्रभारी सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा, सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के निरंतर प्रयास कर रही है। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम सरकार कर रही है। उन्होने नीमच को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने पर सभी को बधाई दी।
जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा जब मुख्यमंत्री बने तब नर्मदा के पानी में बंटवारा हो गया, नीमच मंदसौर के क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की कमी महसूस की जा रही थी। उन्होने कहा, कि मध्यप्रदेश सरकार ने गांधी सागर से सिंचाई की योजनाओं के माध्यम से जिले के हर खेत में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अब गांधी सागर में पानी से बिजली उत्पादन पर काम चल रहा है।
नीमच, जावद में अनेक औद्योगिक कलस्टर बने है, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। श्री सखलेचा ने नीमच मेडिकल कॉलेज के साथ ही एक चिकित्सालय निर्माण की मांग भी उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल से की।
नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा, कि नीमच में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव नीमच की जनता को मेडिकल कॉलेज सौप रहे हैं। उन्होने भादवामाता के प्रोजेक्ट को पूरा करने में उपमुख्यमंत्री जी से सहयोग की अपील की। विधायक ने कहा, कि भाटखेड़ा से डूंगलावदा तक 133 करोड़ फोरलेन की स्वीकृति सरकार द्वारा कर दी गई है। बंगला बगीचा समस्या का सामाधान, मुलभूत सुविधाओं का विकास एवं जिले को 5 जलाशय देने का काम सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री जी जल्द ही नर्सिंग कॉलेज का भूमिपूजन कर, नीमच को नर्सिंग कॉलेज की सौगात भी देंगे।
मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.यादव ने नीमच को बडी सौगाते दी है। सिंचाई योजना भी नीमच में चालू हो रही है, जिससे नीमच में तीन की जगह 4 फसलें होगी। किसान अपना माल 4 लेन सडक के निर्माण के बाद दिल्ली, मुबंई जाकर, बेचकर वापस आ सकेंगे। दो से तीन महिने में गांधीसागर में चीते आ जाएंगे। टूरिस्ट एवं पर्यटक आएंगे, इससे क्षेत्र का कारोबार बढेगा। श्री मारू ने कहा, कि नीमच में औषधीय फसलों को नया रूप मिलेगा। मसाला उद्योग भी बढेगा।
अंत में कॉलेज के डीन डा.अरविंद घनघोरिया ने उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल को स्मृति चिन्ह भेट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में डॉ.घनघोरिया ने आभार माना। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसौदिया , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.मेहन्द्र पाटिल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, मेडिकल कॉलेज का स्टाफ एवं मेडिकल छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि, पत्रकारण, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में शहर एवं जिले के नागरिक तथा हितग्राही उपस्थित थे।
====================
प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए अभियान चलाया जा रहा है-डा.मोहन यादव
नीमच की औषधीय फसलों को पतंजली योगपीठ से जोड़ा जा रहा है- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव नीमच में श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए
नीमच में मेडिकल छात्रों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद
नीमच से रामपुरा, झालावाड फोरलेन सडक निर्माण की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
नीमच 29 अक्टूबर 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक निवेश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नीमच एशिया में औषधीय फसलों की सबसे बडी मण्डी है। नीमच की औषधीय फसलों को योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजली योग पीठ से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार 29 अक्टूबर को नीमच के वीरेन्द्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नीमच के लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं महिला एवं बाल विकास तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, क्षेत्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, श्री पवन पाटीदार, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा एवं जनपदों के अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष भी मंचासीन थे।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपने उदबोधन में कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा धनवंतरी जयंती धनतेरस पर नीमच सहित तीन नये मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जा रही है। सनातन संस्कृति में चिकित्सक को भगवान के रूप में देखा जाता है। चिकित्सा के छात्र मानवता की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होने कहा, कि नीमच में महामाया मॉ भादवामाता का आर्शिवाद रहा है, यहां भादवामाता के पानी से ही रोग ठीक हो जाते है। मुख्यमंत्री डा.यादव ने कहा, कि श्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा ने प्रशासनिक कुशलता की मिसाल कायम की है। उप मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री के रूप में स्व.श्री सखलेचा ने प्रशासनिक कुशलता के साथ जो काम किए है, वे आदर्श है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीमच में असंभव को संभव कर दिखाने का जज्बा रहा है। नीमचवासी काफी प्रेम लुटाते है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने झालावाड-रामपुरा-नीमच सडक को फोरलेन करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री डा.यादव ने कहा कि अगले 4, 6 महीनों में गांधी सागर अभ्यारण में एशिया से लाकर चीते छोडे जाएंगे। इससे गांधीसागर में पर्यटन के नये द्वार खुलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने उपस्थितजनों को धनतेरस, दीपोत्सव, धनवंतरी जयंती की बधाई देते हुए कहा, कि सरकार ने सभी त्यौहार शासकीय स्तर पर मनाने की शुरूआत की है।
दशहरे पर्व शस्त्र पूजन किया गया। देश में गौर्वधन पूजा भी सरकार द्वारा की जावेगी।
प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री परिहार, श्री सखलेचा, श्री मारू, जि.प.अध्यक्ष श्री चौहान, न.प.अध्यक्ष श्रीमती चौपडा एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।
विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं श्री परिहार की ओर से भगवान श्रीनाथ जी की तस्वीर भी मुख्यमंत्री जी को स्मृति स्वरूप भेंट की गई। इस मौके पर सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, हितग्राही, चिकित्सा छात्र-छात्राए मेडिकल कालेज का स्टाप एवं बडी संख्या में आम नागरिक एवं जिलेवासी उपस्थित थे।
===============
मुख्यमंत्री डॉ.यादव का नीमच हवाई पट्टी आगमन पर आत्मीय स्वागत
नीमच 29 अक्टूबर 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का मंगलवार को नीमच हवाई पट्टी आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के साथ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा एवं श्री राजेन्द्र शुक्ल का भी नीमच आगमन हुआ। हवाई पट्टी पर प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार एवं मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेटकर, मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया। संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री डॉ.यादव की वायुयान से उतरते ही आगवानी कर, उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
==================
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश सरकार लगातार चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है- डॉ.मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने नीमच के मेडिकल कॉलेज में किया चिकित्सा छात्र-छात्राओं से संवाद
नीमच 29 अक्टूबर 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने धनवंतरी जयंती के अवसर पर नीमच के श्री विरेन्द्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में नवप्रवेशी चिकित्सा छात्र-छात्राओं और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से संवाद किया।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा, कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश सरकार निरंतर देश एवं प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढावा देने एवं चिकित्सा सेवाओं की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। पहले प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज थे, आज 3 नये मेडिकल कॉलेजों की सौगात प्रदेश को प्रधानमंत्री जी से मिली है। उन्होने कहा, कि चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर मानवता की सेवा का सुअवसर मिल रहा है। चिकित्सक सनातन संस्कृति में भगवान के रूप में देखे जाते है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि चिकित्सक पीडित मानवता की सेवा करते है। दीन दुखियों, रोगियों को कष्टों, रोगों से मुक्ति दिलाते है। इसलिए चिकित्सक केा सनातन संस्कृति में सर्वोच्च सम्मानित माना जाता है। चिकित्सक ईश्वर के रूप में देखे जाते है। मुख्यमंत्री ने सभी चिकित्सा छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि वे अच्छे चिकित्सक बनकर यहां से निकले और देश, प्रदेश एवं दुनिया में नाम रोशन करें।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से संवाद करते हुए ग्वालियर निवासी मेडिकल छात्रा मुस्कान एवं मनासा जिला नीमच निवासी श्री कर्तव्य राठौर ने कहा, कि मेडिकल कॉलेज में 50 से सीटे बढाकर 100 सीटे कर देने से प्रदेश के विद्यार्थियों को चिकित्सा अध्ययन का लाभ मिला है। इसके लिए छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने नव प्रवेशी चिकित्सा छात्रों से संवाद करते हुए कहा, कि नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो जाने से जिले एवं प्रदेश के अन्य जिलो से विद्यार्थियों को भी चिकित्सा शिक्षा का अवसर मिला है। इस मौके पर कॉलेज के डीन डॉ.अरविंद घनघोरिया ने नीमच के मेडिकल कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों, पदस्थ स्टाफ एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं महिला एवं बाल विकास तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, क्षेत्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
===============
2024-25 अफीम नीति घोषित अफीम नीति में कई पट्टे हुए बहाल
नई अफीम पॉलिसी में गत वर्ष 2023-24 में जिन अफीम लाइसेंस धारी किसानों की फसल में मार्फिन की औसत मात्रा 4.2 प्रति किलोग्राम या उससे अधिक है, उन सभी किसानों को लेसिंग पद्धति के माध्यम से अफीम गोंद प्राप्त करना (लुवाई चिरई) वाला लाइसेंस मिलेगा। ऐसे काश्तकार उन्होंने फसल वर्ष 2023-24 के दौरान पोस्त भूसा उत्पादन के लिए अफीम खेती की, जिन्होंने तोल केन्द्र पर पोस्त भूसा प्रस्तुत किया तथा जिनकी औसत उपज 900 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर या उससे अधिक थी, उनको भी अफीम गोंद प्राप्त करना (लुगाई चिरई) वाला लाइसेंस मिलेगा।
ऐसे किसान जिनके लाइसेंस अपील के निपटान हो गया है वो भी किसान को फसल वर्ष 2023-24 के लिए लाइसेंस के पात्र थे, लेकिन किसी करणवश उन्होंने लाइसेंस प्राप्त नहीं किया है या उन्होंने लाइसेंस प्राप्त करने के बाद किसी कारणवश अफीम की खेती नहीं की। वे किसान भी पात्र होंगे।
उन्होने बताया कि अफीम गोंद प्राप्त करना (लुवाई चिराई) वाला लाइसेंस के तहत पात्र सभी काश्तकारों को केवल एक भूखण्ड में 0.10 हैक्टेयर का लाइसेंस जारी किया जाएगा। यदि किसान चाहे तो लाइसेंस प्राप्त क्षेत्र को पूरा करने के लिए दूसरों की जमीन को पट्टे पर ले सकते हैं। किसान जिनको फसल वर्ष 1995-96 के बाद से कभी भी लाइसेंस दिया गया था, लेकिन किसी कारण से उन्हें लाइसेंस जारी नहीं किया गया। उन्हें इस वर्ष सीपीएस पद्धति से लाइसेंस दिया जाएगा। वे किसान जिनका फसल वर्ष 1995-96 से 1997-98 तक की अवधि में लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था, लेकिन जिन्होंने 25 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर से अधिक न्यूनतम औसत उपज प्रदान की हो, उन्हें इस वर्ष सीपीएस पद्धति से लाइसेंस दिया जाएगा। वर्ष 1995-96 मृतक होने की स्थिति में उनके वैध उत्तराधिकारी भी लायसेंस प्राप्त कर सकेंगे।
इसके साथ ही सीपीएस पद्धति के लिए भी नोटीफिकेशन जारी हुआ है। सीपीएस पद्धति जिसमें लेंसिंग के माध्यम से रस नहीं निकाला जाता, में वे किसान पात्र होंगे। जिन्होंने फसल वर्ष 2023-24 के दौरान सीपीएस पद्धति से खेती की और तौल केन्द्र पर प्रति हैक्टेयर 675 किलोग्राम या उससे अधिक पोस्त भूसे की उपज पेश की हो वे किसान भी पात्र होंगे। इसी के साथ ही सीपीएस पद्धति के अंतर्गत जिन किसानों ने 675 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर से कम दी उनके लायसेंस भी केवल 1 वर्ष के लिए ही रोके गए है उन्है पुनः सीपीएस पद्धति से खेती करने का मौका मिलेगा। ऐसे काश्तकार जिन्होंने फसल वर्ष 2023-24 में चीरा पद्धति द्वारा खेती की तथा अफीम फसल की औसत 3 किलोग्राम से अधिक और 4.2 किलोग्राम प्रति हैक्टैयर से कम प्रदान की है, वे इस वर्ष सीपीएस पद्धति में पात्र होंगे। सीपीएस पद्धति में भी सभी पात्र किसानों को केवल एक प्लॉट में 0.10 हैक्टेयर का लाइसेंस जारी किया जाएगा। यदि काश्तकार चाहे तो लाइसेंस प्राप्त क्षेत्र को पूरा करने के लिए दूसरों की भूमि को पट्टे पर ले सकता है। जो काश्तकार इस नीति में पहली बार सीपीएस पद्धति के लिए खेती के पात्र हो गए हैं, उन्हें आगामी 5 वर्षों के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे, जो कि फसल वर्ष 2024-25 से जारी होकर फसल वर्ष 2028-29 तक प्रभावी रहेंगे। वही मौजूदा लाइसेंस धारियों को ऐसे कागज जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिसकी जानकारी पहले से ही नारकोटिक्स विभाग के पास है। पिछले वर्ष के किसी भी बदलाव के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।