पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने जावरा के व्यापारियों की समस्या सुनी और जनवरी 2025 में अंडर ब्रिज निर्माण का किया वादा
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
पश्चिमी रेलवे रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार के निर्देश पर तीनअधिकारियों डिप्टी चीफ इंजीनियर एस.के. त्यागी , एससीएम कामता प्रसाद एवं एसएसई जितेंद्र त्रिपाठी ने करीब 3 घंटे तक जावरा में रेलवे समपार फाटक क्रमांक 177 पर प्रस्तावित अंडर ब्रिज निर्माण कार्य का साइड इंस्पेक्शन किया तथा स्टेशन रोड़ जावरा के व्यापारियों से विचार विमर्श कर सुझाव प्राप्त किए । त्यागी ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि अंडर ब्रिज का निर्माण जनवरी 2025 अंत तक पूरा हो जाएगा और व्यापारियों की सुविधा के लिए अंडर ब्रिज की डिजाइन इस प्रकार बनाई जाएगी कि व्यापारियों का व्यापार प्रभावित नहीं हो तथा आवागमन में भी सुविधा रहे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, जनचेतना मंच जावरा महामंत्री जगदीश राठौर, स्टेशन रोड व्यापारी संघ सदस्य गिरिराज उपाध्याय , मनोज अग्रवाल, गौरव मंडलेचा, संजय भाटी, अनिल जैन, सोनू कोठारी, प्रकाश बालचंदानी, आनंद सोलंकी, डॉ.राकेश जैन, अनिल त्रिवेदी, दिनेश अरोड़ा सुनील सोमानी तथा लालचंद देवानी उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्टेशन रोड़ व्यापारी संघ जावरा का प्रतिनिधिमंडल सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में रतलाम रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार से मिला था और उन्हें रेलवे फाटक क्रमांक 177 बंद होने के पश्चात होने वाली व्यावहारिक एवं व्यवसायिक समस्याओं से अवगत कराया था । डीआरएम रजनीश कुमार ने शुक्रवार को प्रतिनिधि मंडल को आश्वत किया था कि शनिवार को पश्चिम रेलवे के तकनीकी अधिकारी जावरा आकर व्यापारियों एवं आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे । इसी मुद्दे को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने शनिवार को दोपहर 2:00 बजे जावरा आकर सभी साइड देखी और डिजाइन में परिवर्तन करते हुए अंडर ब्रिज इस तरह बन जाएगा की आम लोगों एवं व्यापारियों को किसी भी क्षेत्र में आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो ।