समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार

===============
5 नवम्बर तक मेला में लगने वाली दुकानों के भूखंडों के आवेदन जमा कराये
मंदसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का 62 वां भव्य मेला 11 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है मेला में लगाए जाने वाली अस्थाई दुकानें जिसमें साफ्टी मनिहारी झूला चकरी व अन्य जनरल आइटम के लिए नगर पालिका ने भूखंड आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की है दुकानों के लिए व्यापारियों से सील बंद ऑफर आमंत्रित किए गए हैं जिनकी अंतिम तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित की गई थी व्यापारियों की मांग पर वह मेले के भव्य आयोजन के लिए भूखंडों के आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 5 नवंबर निर्धारित की गई है व्यापारीगण नगर पालिका के कार्यालयीन समय में आकर अवकाश के दिनों में भी नगर पालिका की काउंटर खिड़की से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं वह जमा भी कर सकते हैं व्यापारीगण दिनांक 5 नवंबर की शाम 5 के पूर्व नगरपालिका में आकर भूखंडों के आवेदन जमा कराये ।
=============
अब मीटर रीडर कहलाएंगे विद्युत सहायक
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है कि कंपनी कार्यक्षेत्र में बाह्य स्रोत एजेंसी के मार्फत अनुबंधित किए गए मीटिर रीडरों को अब विद्युत सहायक पदनाम दिया गया है।
कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल नर्मदापुरम, ग्वालियर तथा चंबल संभाग के 16 जिलों में मीटर रीडर अब विद्युत सहायक कहलाएंगे। कंपनी ने मीटर रीडरों की जिम्मेदारी में भी बढ़ोतरी की है। अब वे लाइनों के रख-रखाव एवं कुशल तकनीकी कार्य जैसे राजस्व संग्रह आदि भी कर सकेंगे।
===============
5 नवम्बर तक मेला में लगने वाली दुकानों के भूखंडों के आवेदन जमा कराये
मंदसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का 62 वां भव्य मेला 11 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है मेला में लगाए जाने वाली अस्थाई दुकानें जिसमें साफ्टी मनिहारी झूला चकरी व अन्य जनरल आइटम के लिए नगर पालिका ने भूखंड आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की है दुकानों के लिए व्यापारियों से सील बंद ऑफर आमंत्रित किए गए हैं जिनकी अंतिम तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित की गई थी व्यापारियों की मांग पर वह मेले के भव्य आयोजन के लिए भूखंडों के आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 5 नवंबर निर्धारित की गई है व्यापारीगण नगर पालिका के कार्यालयीन समय में आकर अवकाश के दिनों में भी नगर पालिका की काउंटर खिड़की से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं वह जमा भी कर सकते हैं व्यापारीगण दिनांक 5 नवंबर की शाम 5 के पूर्व नगरपालिका में आकर भूखंडों के आवेदन जमा कराये ।
============
रिंडा में विद्युत विभाग की लापरवाही से तीन भैंस की मौत
अफजलपुर ग्रिट के अंतर्गत आने वाले गांव रिंडा में विद्युत विभाग की लापरवाही से आज 11:30 बजे के करीब करंट की चपेट में आने से रिंडा निवासी ओंकारलाल प्रजापत की तीन भैंस की मौत हो गई।मौके पर अफजलपुर थाना स्टॉप ओर पशु विभाग से डॉ पीएम के लिए पहुंचे।
=============
मंदसौर के खिलचीपुरा स्थित कुबेर मंदिर में तैयारिया हुई पूर्ण, धन तेरस के दिन अल सुबह से ही लगेगी कुबेर देवता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़।
================
राज्य शासन पॉक्सो अधिनियम 2012 के तहत पीड़ितों को देगी सुरक्षा और आर्थिक सहायता : प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया
मन्दसौर 23 अक्टूबर 2024/ मध्यप्रदेश सरकार अब लैंगिक अपराध से पीड़ित नाबालिगों को संरक्षण और वित्तीय सहायता देगी। महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (संशोधित 2019) की धारा 4 एवं 6 के तहत 18 वर्ष तक के पीड़ितों को सहायता एवं निर्भया फंड से वित्तीय सहायता प्रदाय करने का निर्णय मंत्रि-परिषद द्वारा किया गया।
मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि योजना का उद्देश्य 18 वर्ष तक लैंगिक अपराध से पीड़ित नाबालिग गर्भवती बालिका को पॉक्सो अधिनियम 2012 के तहत एक ही स्थान पर एकीकृत सहयोग एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना है। पीड़िता को तत्काल, आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना एवं दीर्घकालिक पुनर्वास के लिये विभिन्न सुविधाएं जैसे शिक्षा, पुलिस सहायता, चिकित्सा जिसमें मातृत्व, नवजात शिशु, शिशु की देख-भाल शामिल है। साथ ही मनोवैज्ञानिक, कानूनी सहायता आदि सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि यह योजना महिला-बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्भया फंड के तहत 100 प्रतिशत केन्द्र वित्त पोषित योजना के रूप में संचालित की जायेगी। इसमें प्रदेश के प्रत्येक जिले को 10 लाख रूपये आवंटित किये जायेंगे। राज्य वास्तविक घटना और जिलों की आवश्यकता के अनुसार राशि का उपयोग कर सकते हैं। जिला स्तर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी इस निधि का उपयोग जिला कलेक्टर के समग्र नियंत्रण में कर सकेंगे।
===================
जिला स्तरीय रोजगार मेले मे 152 युवाओं का प्राथमिक चयन हुआ
मन्दसौर 23 अक्टूबर 2024/ जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय मन्दसौर द्वारा शासकीय आई टी आई सीतामऊ में जिला स्तरीय रोजगार मेले का अयोजन किया गया। जिसमें 10 कंपनिया गैल इंस्टीट्यूट ऑफ स्कील गुना,इन्दौर, जस्ट डायल मुबंई, चेकमेट सर्विस प्रा.लि. वडोदरा, अटेला आर्गेनिक इंडस्ट्रीज दलौदा ,सिद्धि विनायक बायो फर्टिलाइजर मंदसौर, कृषिधन बायो केयर इंदौर, बी एस एस माइक्रोफाइनेंस बैंगलोर, न्यू जील फैशन वेयर, मदर सन ऑटोमेटिव सानंद, आर एस सिक्योरिटी, जयपुर उपस्थित हुई। मेले में कुल 256 युवाओं का पंजीयन किया एवं 152 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री राहुल चौहान एवं युवा उपस्थित थे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा कहा गया कि प्रति माह जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जका रहा है। जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें माह अगस्त 2024 में कुल 356 युवाओं ऑफर लेटर वितरण किये गये थे माह सितंबर में कुल 251 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किये गये।
===============
किसान शंभुलाल धाकड़ द्वारा जैविक खाद का उपयोग कर बढाई फसल की पैदावार
मंदसौर 23 अक्टूबर 24/ मंदसौर जिले के गांव खजुरी पंथ के रहने वाले किसान शंभुलाल धाकड़ द्वारा जैविक खाद का उपयोग कर फसल की पैदावार बढ़ाई है। शंभुलाल धाकड़ व्यवसायिक रूप से खेती करते हैं तथा पिछड़ा वर्ग समुदाय से हैं। इनकी आर्थिक स्थिति का मुख्य आधार सिर्फ कृषि है। किसान शंभुलाल धाकड़ का कहना है, कि मुझे उद्यानिकी विभाग के माध्यम से वर्मी बेड मिले तथा वहीं से केंचुए भी मिले। केंचुए के माध्यम से जैविक खाद बनाते हैं तथा निर्मित खाद को बेचते हैं। केंचुए से निर्मित खाद की डिमांड आस-पास के गांव में बहुत रहती हैं। उसके बेचने से ही हमारी आजीविका चल जाती है तथा हम आर्थिक रूप से संपन्न हुए हैं।
पहले वह रासायनिक खाद द्वारा खेती करते थे, रासायनिक खाद का उपयोग अधिक मात्रा में करना पड़ता था। जिससे उत्पादन कम होता था तथा गुणवत्ता भी अच्छी नहीं होती थी। इसके बाद उन्होंने वर्मी जैविक खाद का उपयोग किया इससे उनके फसल की पैदावार में वृद्धि हुई । फसलों के उत्पादन में गुणवत्ता का फर्क आया है। रासायनिक खाद का प्रयोग यह बिल्कुल नहीं करते हैं। इनका कहना है कि उद्यानिकी विभाग के माध्यम से हमें शासन की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिला। हम इसके लिए सरकार का भी बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं एवं हम अन्य किसानों से भी यह कहना चाहते हैं, कि वे भी इस तरह की आधुनिक खेती करें तथा समृद्धि की राह में आगे बढ़े।
===================
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्न्यन योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करे
मन्दसौर 23 अक्टूबर 2024/ जिला उप संचालक उद्यान द्वारा बताया गया कि उद्यमियों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्ट, पावडर, चिप्स, संतरा ज्यूस, हल्दी पावडर, मिर्च पावडर, आंवला अचार, मुरब्बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्य सभी प्रकार के प्रसंस्करण उत्पाद आईल मील, दाल मील, डेयरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों का निर्माण करने हेतू वेबसाइड http://pmfme.mofpi.gov.in या https://agriinfra.dac.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा AIF (एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड) योजनान्तर्गत प्राइमरी इकाई निर्माण जैसे cleaning, shorting, grading, milling, grinding, storage, drying, packing, cold, storage, pack house इत्यादि पर 03 प्रतिशत ब्याज ऋण पर अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड अधिकारी श्री सुरेन्द्रसिंह धाकड़ प्रभारी मन्दसौर मो. 9753545634, सुश्री अंकिता मुंदडा प्रभारी मल्हारगढ़ मो. 7049015931, श्री बनवारी वर्मा प्रभारी सीतामऊ मो. 8817779538, श्री राजेश मईडा प्रभारी गरोठ मो. 8827688643, श्री भुपेन्द्र कटारे प्रभारी भानपुरा मो. 7067634432 पर संपर्क करें।
====================
रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि किसानों के लिये ऐतिहासिक सौगात : कृषि मंत्री श्री कंषाना
मनदसौर 23 अक्टूबर 2024/ किसान कल्याण एवं कृषि विकासमंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि केन्द्र सरकार किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अन्नदाता की प्राथमिकता सर्वोपरि है। रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए छह रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है, जो किसानों के लिये बड़ी सौंगात है।
केन्द्र सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये, जौ का 1980 रूपये, मसूर का 6700 रूपये, रेपसीड और सरसों का 5950 रूपये, कुसुम का 5940 रूपये और चना का 5650 रूपये निर्धारित किया गया है।
==========
आयुर्वेद रोगों का नहीं अपितु जीवन का विज्ञान- डॉ. शर्मा
आयुर्वेद दिवस पर योग भवन में आयोजित हुआ शिविर, 72 रोगियों का हुआ उपचार
मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में जिला आयुष विभाग के सहयोग से आयुर्वेद दिवस पर नूतन स्टेडियम परिसर स्थित योग भवन में बुधवार को प्रातः 9 से दोप. 12 बजे तक निःशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर एवं योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाशचन्द्र शर्मा व डॉ. राकेश राठौर सहित स्टॉफ ने अपनी सेवाएं देते हुए 72 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी दी गई। योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने योगाभ्यास कराया।
इस अवसर पर डॉ. कैलाशचन्द्र शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद रोगों का नहीं अपितु जीवन का विज्ञान है। आयुर्वेद, भारत का एक स्वदेशी प्राचीन चिकित्सा विज्ञान है जो 5 हजार वर्ष से अधिक पुराना है। औषधीय प्रयोजन के लिए जड़ी-बूटियों के उपयोग का उल्लेख दुनिया के सबसे पुराने उपलब्ध लिखित साहित्य ऋग्वेद में मिलता है। पुनः भारत में आयुर्वेद के प्रति लोगों का रूझान बड़ा है। समीपस्थ राजस्थान में आयुर्वेद को ऐलोपेथी से अधिक अपनाया जाने लगा है।
डॉ. राकेश राठौर ने आयुर्वेद को स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि उपचार के इस पद्धति पर विश्वास करने के कारण आज आयुर्वेद सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहा है। यह एक प्राकृतिक इलाज है। कोविड-19 के दौरान भी कई रोगी आयुर्वेदिक इलाज से ठीक हुए है।आपने उपस्थितजनों से आयुर्वेद को अपनाने का आव्हान किया।
योग गुरु सुरेन्द्र जैन ने कहा कि योग और आयुर्वेद एक दूसरे के पर्याय है। दोनों का उद्देश्य प्रकृति से मनुष्य को जोड़ना है। श्री जैन ने विभिन्न योग क्रियाओं के अभ्यास कराये।
इस अवसर पर चिकित्सकों एवं स्टॉफ का स्वागत योग शिक्षक ओमप्रकाश गर्ग, विजय पलोड, धर्मदास संगतानी, प्रेमेंद्र चोरड़िया, ललित वरमडलवाला, कृष्णा मण्डलोई ने किया। इस अवसर पर महेश सेठिया, गोपाल पलोड, कंवरलाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, सुभाष पाटीदार, राजेन्द्र चाष्टा, हंसा पाटीदार, अलका उदिवाल, श्री उदिवाल, महेंद्र जारोरी, मीना आलवानी आदि भी उपस्थित रहे। अंत में आभार योग संस्था सचिव लोकेन्द्र जैन ने माना।
==========
किसानों को खाद के लिये चिंता करने की आवश्यकता नहीं : कृषि मंत्री श्री कंषाना
जिलों की मांग एवं विक्रय की स्थिति को देखते हुए कराया जा रहा है उर्वरक भंडारण
बोनी की प्राथमिकता एवं उपलब्ध स्टॉक अनुसार जिले में की जा रही है उर्वरक व्यवस्था
मन्दसौर 23 अक्टूबर 2024/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि किसानों को खाद के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार के पास पर्याप्त खाद उपलब्ध है। किसानों को खाद के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी दी जाएगी। किसानों को व्यवस्थित तरीके से खाद का वितरण कराया जाएगा। रबी मौसम 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक का होता है, जिसमें उर्वरक मंत्रालय, केन्द्र सरकार व्दारा माहवार एवं कंपनीवार उर्वरक का आवंटन जारी किया जाता है। कंपनियां आवंटन अनुसार उर्वरक प्रदेश में उर्वरक प्रदाय कर रही हैं।
प्रदेश में रबी फसलों की बोनी 1 अक्टूबर से 30 दिसंबर के मध्य होती है। सर्वप्रथम चंबल एवं ग्वालियर संभाग में बोनी होनी है। बोनी की प्राथमिकता एवं जिले में उपलब्ध स्टॉक को ध्यान में रखकर उर्वरक व्यवस्था की जा रही है। विगत वर्ष 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक 18.82 लाख मीट्रिक टन यूरिया का विक्रय हुआ था। केन्द्र सरकार द्वारा रबी 2024 के लिये 22 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्रदाय करने की सहमति प्रदाय की गई है।
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक खाद उपलब्ध
माह अक्टूबर 2023 में यूरिया का विक्रय 4.67 लाख मीट्रिक टन हुआ था, जिसके विरूध्द अक्टूबर 2024 में 8.53 लाख मीट्रिक टन ट्रांजिट सहित उपलब्ध है। इसमें से 2.40 लाख मीट्रिक टन यूरिया का विक्रय हुआ है और 6.13 लाख मीट्रिक टन स्टॉक में उपलब्ध है। विगत वर्ष 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक डीएपी एवं एनपीके 10.36 लाख मीट्रिक टन का विक्रय हुआ था। केन्द्र सरकार द्वारा रबी 2024-25 के लिये 14 लाख मीट्रिक टन का आवंटन प्रदान किया गया है।
माह अक्टूबर 2023 में डीएपी एवं एनपीके का विक्रय 4.37 लाख मीट्रिक टन हुआ था, जिसके विरूद्ध अक्टूबर 2024 में 5.58 लाख मीट्रिक टन ट्रांजिट सहित उपलब्ध है। इसमें से 2.20 लाख मीट्रिक टन डीएपी एवं एनपीके का विक्रय हुआ है और 3.36 लाख मीट्रिक टन स्टॉक में उपलब्ध है। प्रदेश में यूरिया एवं डीएपी, एनपीके की रैक निरंतर प्राप्त हो रही है। जिलों की मांग अनुसार रैक उपलब्ध कराई जा रही है।
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने बताया कि जिलों की मांग एवं विक्रय की स्थिति को ध्यान में रखकर रैक की प्लानिंग की जा रही है। प्राप्त रैक से मांग एवं विक्रय के अनुसार विपणन संघ व्दारा डबल लॉक केन्द्रों में उर्वरकों का भंडारण कराया जा रहा है। डबल लॉक केन्द्रों पर टोकन द्वारा वितरण करने के लिये निर्देश दिये गये हैं। व्यवस्थित ढंग से खाद का वितरण कराया जा रहा है। साथ ही निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं ==========
अब मीटर रीडर कहलाएंगे विद्युत सहायक
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है कि कंपनी कार्यक्षेत्र में बाह्य स्रोत एजेंसी के मार्फत अनुबंधित किए गए मीटिर रीडरों को अब विद्युत सहायक पदनाम दिया गया है।
कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल नर्मदापुरम, ग्वालियर तथा चंबल संभाग के 16 जिलों में मीटर रीडर अब विद्युत सहायक कहलाएंगे। कंपनी ने मीटर रीडरों की जिम्मेदारी में भी बढ़ोतरी की है। अब वे लाइनों के रख-रखाव एवं कुशल तकनीकी कार्य जैसे राजस्व संग्रह आदि भी कर सकेंगे।
===========
टिप’ ‘टिप’ ‘बरसा पानी’ के कारण सिंगोली के प्रभारी सीएमओ पर गिरी गाज
दशहरा महोत्सव के आयोजन को लेकर नगर परिषद सिंगोली के प्रभारी सीएमओ अंकित मांझी को हटाया गया। और डीकैन के सीएमओ को सिंगोली सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
==============
विद्युत मण्डल कर्मचारी साख संस्था विद्युत पेंशनरों के सदस्य नहीं बना सकती
संयुक्त संचालक सहकारिता उज्जैन न्यायालय ने दिया निर्णय
मन्दसौर। विद्युत पेंशनर्स सहकारी साख संस्था मर्यादित मंदसौर द्वारा विद्युत मण्डल कर्मचारी संस्था द्वारा दोहरी सदस्यता प्रदान कर विद्युत पेंशनरों को सदस्य बनाया जा रहा है। जिसके विरूद्ध संयुक्त संचालक सहकारिता उज्जैन न्यायालय में एक निगरानी याचिका दायर की गई थी। संयुक्त संचालक द्वारा विभिन्न कारणों से दिनांक 23 सितम्बर 2024 के आदेश निर्णय में सहायक पंजीयक के आदेश को निरस्त कर दिया है। इसके तहत पेंशनरों को म.प्र. विद्युत मण्डल कर्मचारी साख संस्था सदस्य नहीं बना सकते है।
पेंशनर्स सहकारी साख संस्था के संचालक मण्डल की बैठक दिनांक 23 अक्टूबर को हुई। जिसमें फैसले पर खुशी व्यक्त की गई एवं निर्णय लिया गया कि सभी सदस्यों को इसकी जानकारी से अवगत कराया जावे कि विद्युत पेंशनर्स भ्रमित न होवे। बैठक में अध्यक्ष अर्जुन झलोया, उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, संचालक खूबचन्द शर्मा, राजेन्द्रसिंह चौधरी, रमेशचन्द्र मालवीय, सत्यनारायण मालवीय, प्रभुलाल कुमावत, गुलाबचन्द कछावा उपस्थित हुए मैदानी स्तर एवं कार्यालय स्तर पर जोरदार प्रचार प्रसार कर सदस्यों को अवगत कराया जावे।
सभी पेंशनर्स साथियों से निवेदन है कि, अधिक से अधिक पेंशनर्स सहकारी साख संस्था के सदस्य बनकर संस्था को मजबूत बनावे।
==========
मंदसौर संभाग बनाओ अभियान में पेंशनर नागरिक महासंघ ने की सहभागिता
मन्दसौर। मन्दसौर संभाग बनाओ अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान में आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ मन्दसौर द्वारा भी सहभागिता की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक रामावत, जिला उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव चन्द्रकान्त शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कोमल वाणावर, जिला कार्यकारिणी सदस्य अजीजुल्लाह खान खालिद, सहसचिव अनिल श्रोत्रिय, डे केयर सेंटर व्यवस्थापक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, नगर अध्यक्ष आनन्दीलाल पण्ड्या, नगर सचिव अशोक नागदा, नगर कोषाध्यक्ष संजय महाराणा, संगठन सचिव निरंजन पोरवाल, प्रचार प्रमुख भूपेश पाण्डेय, कार्यालय प्रमुख विष्णु लाल भदानिया, देवकीनंदन पालरिया, रमेशचन्द्र सोनी, अमृतलाल पाण्डेय, श्यामलाल सोनी, धर्मेंद्र शर्मा,सागरमल पामेचा, श्रीमती मंजुला पंड्या, रमेशचन्द्र भुरिया, वरिष्ठ नागरिक गुरुचरण सिंह बग्गा, बंशीलाल टांक, दृष्टानंद नैनवानी, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, चन्द्रकुमार विश्नोई आदि कई वरिष्ठजन उपस्थित थे। यह जानकारी भूपेश पाण्डेय ने दी।
==============
पशुपतिनाथ महादेव मेला समिति का गठन, श्रीमती पमनानी सभापति मनोनीत
मंदसौर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीरकुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित होने वाले 20 दिवसीय भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेले के आयोजन हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मेला समिति का गठन किया है। खानपुरा क्षेत्र वार्ड कं्र 32 की पार्षद श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी को मेला समिति का सभापति मनोनीत किया गया है। समिति में सदस्यों के रूप में पार्षदगण श्रीमती रेखा राजेश सोनी एरावाला, ईश्वरसिंह चौहान एडव्होकेट, दिपक गाजवा, श्रीमती माया नीलमचंद भावसार, श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी, श्रीमती संगीता शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी को शामिल किया गया है। मेला समिति आगामी समय में मेले के आयोजन को लेकर कार्य करेंगी।
==============
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, चार संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशानुर्सार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 23 अक्टूबर बुधवार को कार्यवाही के दौरान चार संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 23 अक्टूबर बुधवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के मक्खन रेस्टोरेन्ट नयाखेड़ा से मलाईबर्फी, शंकर स्वीट्स नमकीन से सेंव, कागला फूड्स से सोन पपड़ी और सांवरिया डेयरी से मिल्क के नमुने लिये गये हैं। सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
===========