Uncategorizedमंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 अक्टूबर 2024 ‌रविवार

///////////////////////////////////////////////

महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में सर्वाइकल कैंसर पर सेमिनार, बाल अपराध रोकथाम एवं पास्को एक्ट से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन हुआ

मन्दसौर। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर  में शुक्रवार को इनरव्हील क्लब मंदसौर दशपुर के द्वारा सर्वाइकल कैंसर विषय पर एक सेमिनार, श्रीमती मोनिका वरुण द्वारा महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा कानूनी जागरूकता संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
प्रातः 9.15 पर  सर्वाइकल कैंसर विषय पर एक सेमिनार का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य के.सी. सोलंकी, इनरव्हील क्लब अध्यक्षा मेघा पोरवाल, सचिव सोनम मेहता तथा सेमिनार के प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. सिद्धार्थ मेहता के द्वारा किया गया। शिवानी पोरवाल ने डॉ. सिद्धार्थ मेहता का परिचय दिया। अतिथि स्वागत स्वागत मेघा पोरवाल, राखी परवार व रीना पोरवाल ने किया । स्वागत उद्बोधन प्राचार्य के सी सोलंकी ने देते हुए क्लब अध्यक्षा को धन्यवाद दिया कि छात्राओं के लिए आपने सर्वाइकल कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने में सहभागिता की। डॉ. सिद्धार्थ मेहता ने सर्वाइकल कैंसर से संबंधित, स्तन कैंसर, बच्चेदानी यूट्रस कैंसर एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां एवं कैंसर से बचने के उपाय बताये।
अगले कार्यक्रम में प्रात 10.30 पर श्रीमती मोनिका वरुण ने विद्यालय की छात्राओं को बाल विवाह ,बाल मजदूरी ,बालिका अपहरण, जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया एवं सुरक्षित और सजग रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री के सी सोलंकी ने भी छात्राओं को सतर्क रहने की समझे दी और हमेशा निडर रहने की सलाह दी। शिक्षक कुंदन सांखला ने जागरूक रहकर छात्रों को बाल अपराध और विभिन्न अपराधों से किस प्रकार सुरक्षित रहा जा सकता है इसके लिए प्रेरित किया और छात्राओं को कभी नहीं डरना चाहिए अपनी बात निडरता से कहने के लिए साहस से काम लेने पर बल दिया ।
प्रातः 11.30 पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के जिला न्यायाधीश सचिव सम्माननीय श्री सिद्धार्थ तिवारी ने कानूनी जागरूकता पाक्सो एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और संविधान के महत्व को बताते हुए संविधान के भाग 3 के आर्टिकल 14 ,जो कि यौन अपराध से सुरक्षा एवं लड़के और लड़कियों के साथ यौन अपराध मोबाइल से अपराध और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की और कहा कि कभी किसी के साथ इस प्रकार का अपराध हो तो ,उसे अपराधी के विरुद्ध शिकायत करना चाहिए।
इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण से श्रीमती सलमा शेख, श्री हिम्मत सिंह और विद्यालय से श्री हामिद खान जेदी, श्री राजेश रत्नावत, श्री गोपाल सुनार्थी, श्रीमती जया सोनी, श्रीमती रचना आर्य, श्री सुरेश बोराना, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती प्रतिभा भटनागर आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री कुंदन सांखला ने किया ,आभार श्री हामिद खान जैदी ने माना।

=======

प्रधानाचार्य जिला बैठक फुंवारी माताजी-संजीत में संपन्न हुई 
  संजीत-ग्राम भारती मल्हारगढ़ के सभी सरस्वती शिशु मंदिरों के प्रधानाचार्य बंधुओ की जिला बैठक फुंवारी माताजी संजीत में संपन्न हुई। इस बैठक में मालवा प्रांत द्वारा निर्देशित एवं आगामी कार्य योजना को लेकर विभिन्न विषयों पर दिनभर चर्चा चली।
 ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात संगठन की गतिविधियों में निरंतर एवं उत्तरोत्तर वृद्धि हो, भैया बहनों का सर्वांगीण विकास हो इस दृष्टि से विभिन्न विषयों जैसे शिक्षण खेलकूद,परीक्षा, आर्थिक रिकॉर्ड, पूर्व छात्र पंजीयन अभियान, अभिभावक संपर्क, आचार्य  संगठन व शासकीय जानकारी को पूर्ण करना आदि विषयों पर जिला प्रमुख  शंभू लाल धनगर द्वारा प्रकाश डाला गया बैठक में संजीत ,बुढ़ा एवं लुनाहेडा संकुल के 22 विद्यालयों से प्रधानाचार्य बंधु उपस्थित रहे ।
अतिथियों के रूप में ग्राम भारती सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पश्चात सभी का स्नेहभोज हुआ। यह  जानकारी जिला मिडिया प्रभारी घनश्याम रावत ने दी।
—————–

लॉटरी सिस्टम से होगा फटाका दुकानों का आवंटन

शामगढ़- नपाध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के द्वारा दीपावली से पहले पटाखा मार्केट की दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा , मंगलवार 22.10.2024 को नप कार्यालय में गोटी डालकर दुकानों का आवंटन किया जाएगा , समस्त पटाखा व्यापारियों से निवेदन है कार्यालय में 12:30 पर पहुंचकर लॉटरी सिस्टम में भाग ले_

=======

दिवाली के लिए पटाखा दुकानें बनना शूरू:250 दुकानों का हो रहा निर्माण, भगवान के चित्र वाले पटाखे पर रहेगा बैन

मन्दसौर । 31 अक्टूबर को देशभर में दीपावली मनाई जाएगी। बाजारों में दीवाली की रौनक दिखाई देने लगी है। मन्दसौर शहर के कॉलेज ग्राउंड में लगने वाले पटाखा मार्केट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार 250 से ज्यादा लोगों ने पटाखा बाजार में दुकान लगाने की रुचि दिखाई है। कॉलेज ग्राउंड में टीन चद्दर से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।

शहर के पटाखा मार्केट अध्यक्ष राजू अखेरिया ने बताया कि करीब 200 से 250 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। दुकानों में टेंट या कपड़े का उपयोग नही किया जा रहा इसके साथ ही हर दुकान के बाहर पानी और रेत रखी जा रही है।वहीं पटाखा मार्केट में नगर पालिका का दमकल वाहन भी तैनात रहता है। प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार पूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ ही देवी देवताओं के चित्रों वाले पटाखों पर बैन है। ऐसे पटाखों को विक्रय करने वाले दुकानदार कार्रवाई करवाएंगे।

==========

दलोदा पुलिस की एक दर्जन से भी ज्यादा को जुआ खेलते पकड़ा

ग्यारसुद्दीन पिता लालाबक्श मंसूरी (55) निवासी पंचेवा थाना पिपलोदा जिला रतलाम ,कन्हैया लाल पिता शिवलाल शर्मा (20) निवासी बाबरेचा,अख्तर हुसैन पिता रहीम बक्श (45) निवासी करीम कॉलोनी दलोदा ,शालिगराम पिता नाथू मालवीय (50), निवासी जोगी खेड़ा ,मोहम्मद इशाक पिता नत्थे खां मेवाती (40) निवासी बानीखेड़ी ,नानालाल पिता शंकरलाल धाकड़ (25) निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी दलोदा ,राजा पिता नंदलाल नायक (30) निवासी चुनाभट्टा दलोदा ,सचिन पिता भेरुलाल नाथ (39) निवासी दलोदा मगरा .ईश्वर पिता चैन सिंह राजपूत (50) निवासी करीम कॉलोनी दलोदा .युसूफ पिता खाजू मंसूरी (43) निवासी चिकलाना जिला रतलाम ,जाहिद पिता शरीफ का मेवाती (40) निवासी बानीखेड़ी रोड दलोदा .. मनोज पिता उमराव सिंह राजपूत (19) निवासी चुनाभट्टा दलोदा, जब्बार निवासी चुनाभट्टा

==========

हेपेटाइटिस बी से ग्रसित किडनी रोगियों का डायलिसिस प्रारंभ

मंदसौर- विधायक हरदीप सिंह डंग की पहल जिला चिकित्सालय में हेपेटाइटिस बी से ग्रसित किडनी रोगियों का डायलिसिस प्रारंभ हो गया है , अब तक इस उपचार हेतु मरीजों को रतलाम मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था , मगर अब यह सुविधा जिला अस्पताल मंदसौर में ही प्राप्त हो सकेगी , मरीजों की सुविधा के लिए भोपाल में विभागीय स्तर पर प्रयास कर इस मशीन को उपलब्ध करवाया गया है_

डायलिसिस मशीन की उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव , स्वास्थ्य मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं संचालक स्वास्थ्य सेवाएं पंकज जैन के प्रति आभार प्रकट करता हूं , इस सुविधा का लाभ जिले भर के मरीजों को प्राप्त होगा

============

एमबीबीएस छात्रों के लिए फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत खेलकूद गतिविधियों का आयोजन हुआ

मंदसौर 19 अक्टूबर 2024/ अधिष्ठाता डॉ शशि गांधी ने बताया कि सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस छात्रों के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत किया गया। खेलकूद कार्यक्रम में छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें खो-खो, दौड़ और अन्य समूह खेल शामिल थे। इस दौरान जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्‍द्र देवड़ा, श्री वैभव चौरसिया, डॉ. मिलिंद, श्री डी सौमित्र, डॉ. कार्तिक, डॉ राकेश, डॉ. रजनीश, डॉ. रंजन, डॉ. सचिन, डॉ. चारु, डा. श्वेता, डॉ अलका और डॉ दुर्गेश उपस्थित थे।

=========

बड़े शहरों में जाने के लिये मंदसौर को दी जावे हवाई सेवाएं-औंकारलाल बागड़िया
मन्दसौर। समाजमसेवी औकारलाल बागड़िया ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर एवं विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसर्वादिया ने मांग की है कि मंदसौर नगर अब कई नगर में पहचाने जाने लगा है। यहां के व्यापारियों, नौकरी पेशा व्यक्तियों एवं पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बड़े शहरों में आने-जाने का काम निरंतर पकता है। इसलिये मंदसौर नगर में बड़े शहरों के लिये हवाई सेवा अति आवश्यक हो गई है। जनप्रतिनिधि केन्द्र व राज्य सरकार से हवाई सेवा की माग को प्राथमिकता से पुरा करवाये जिससे मंदसौर नगर के नागरिकों यह सौगातें मिल सके। उक्त मांग करते हुए ओंकारलाल बागडिया ने कहा कि मंदसौर में हवाई पट्टी जो विकित की गई है वह काफी समय से इस पट्टी पर कोई विमान का संचालन नहीं हो रहा है व मंदसौर जिला हवाई सुविधाओं में काफी समय से वंचित है। इस और उचित कदम कार्यवाही हेतु उठाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। क्योंकि मंदसौर के बाद एक तरफ इंदौर और दूसरी वरफ उदयपुर में हवाई सेवा उपलब्ध है जो मदसौर से लगभग 200 किमी दूरी पर है। जिससे मंदसौर नगरवासियों को उस सुविधा का लाभ लेने के लिये 4-5 घण्टे की यात्रा करनी पड़ती है। इंदौर और उदयपुर के बीच में मंदसौर नगर पड़ता है इसलिये मंदसौर में हवाई सेवाएं प्रारंभ करके इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उदयपुर, जयपुर जोधपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, मुम्बई आदि शहरों के लिये सुचारू रूप से हवाई सेवा संचालित करवाई जाये ताकि यहां की जनता को इसका लाभ मिल सके। 50 सीटर हवाई सेवाएं प्रारम की जाये। ताथा बीमार व्यक्तियों को भी हवाई जहाज से जल्द ही बड़े शहरों में पहुंचाकर ईलाज कराने में सुविधा मिल सके तथा उनकी जान बचाई जा सके। नये वर्ष में यह सुविधा संलाचित करवाई जावें।
श्री बागड़िया ने कहा कि दोनों ही राजनीतिक दल के सभी नेतागण विमान संचालना सेवा को मंदसौर में लाने हेतु प्रयास करे जिससे नगर का विकास हो और नगरवासी को इस सुविधा का लाभ मिल सकें।

======

किसान सोयाबीन उपार्जन के लिये पंजीयन 20 अक्‍टूबर तक कराए

मंदसौर 19 अक्‍टूबर 24/ उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि विपणन वर्ष 2024-25 में सोयाबीन के उपार्जन हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 अक्‍टूबर 2024 तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन हेतु जिले में उपार्जन समिति द्वारा सहकारी समिति स्‍तर पर 68 केंद्र बनाये गए है। इसके अतिरिक्‍त एमपी ऑनलाईन कियोस्‍क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र तथा निजी व्‍यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्‍यम से भी पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर www.mpeuparjan.nic.in पर पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के समय आधार कार्ड, खसरा, नकल एवं बैंक पासबुक की प्रति पोर्टल पर अपलोड की जाना अनिवार्य है ।

================

किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन

आमंत्रित 24 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित

मंदसौर 19 अक्टूबर 24/ प्रदेश के प्रत्येक ज़िले में विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संबंध में निर्णय लिए जाने के लिए किशोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है। इसके लिए बोर्ड में सदस्यों के 2 पद की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें एक पद महिला के लिए आरक्षित है। इसी तरह प्रत्येक ज़िले में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के प्रकरणों के निराकरण के लिए बाल कल्याण समिति का गठन किया गया है। समिति के लिए 5 सदस्यीय है जिसमें एक अध्यक्ष और चार सदस्य होंगे के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अशासकीय व्यक्ति की न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए ऐसे व्यक्ति पात्र होंगे जिनके पास शिक्षा स्वास्थ्य कल्याण कार्य कलापों में बालकों के साथ कार्य करने का कम से कम 7 वर्षों का अनुभव हो अथवा जो बाल मनोविज्ञान, मनोचिकित्सा, समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्त व्यवसायरत व्यक्ति हो अथवा विकलांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री प्राप्त हो। समिति के अध्यक्ष सदस्यों का कार्यकाल नियुक्ति की तारीख़ से तीन वर्ष से अधिक नहीं होगा। समिति का अध्यक्ष सदस्य अधिकतम दो कार्यकाल तक नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

आवेदन की प्रक्रिया

महिला बाल विकास विभाग की वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in/ पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन प्रपत्र में ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यदि आवेदक एक से अधिक ज़िले के लिये आवेदन करता है तो उसके लिए पृथक-पृथक आवेदन किया जाना अनिवार्य होगा। यदि आवेदक द्वारा एक ही आवेदन फ़ॉर्म में पृथक-पृथक ज़िले के लिए आवेदन किया जाता है तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ई-मेल से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किए जाएँगे। आवेदन 24 अक्टूबर 2024 तक आयुक्त महिला बाल विकास संचालनालय, विजयाराजे वात्सल्य भवन, अरेरा हिल्स में कार्यालय समय में जमा अथवा कोरियर/स्पीड पोस्ट से प्रेषित किए जा सकते हैं।

================

 “जमाकर्ता एवं शिक्षा जागरूकता” कार्यक्रम किया गया
 भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से होटल ऋतुवन में *स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन के माध्यम से “जमाकर्ता एवं शिक्षा जागरूकता” कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में  60 लोगों की उपस्थिति रही  जिसमे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न ग्रामों से आये समाज सेवी , महाविद्यालय/विधालय के छात्र,छात्रा तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को समझा और सुनिश्चित किया कि वे प्राप्त शासन द्वारा बेकिंग संबंधित   योजनाओं  एव  वर्तमान मे हो रहे सायबर लुट से केसे बचा जाए यह जानकारी लोगों  तक पहुंचाने का संकल्प लिया। ट्रेनर के तौर पर श्री नीरज थोरात,समीर मिश्रा,अंशुल पटेल, द्वारा वित्तीय समावेशन एवं साइबर फ्रॉड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी वीडियो और ऑडियो के माध्यम से दी।  जिससे कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक एवंम रोचक बना दिया।

===========

दशपुर इनरव्हील क्लब ने अपना घर के बच्चों के साथ त्यौहारों की खुशियों को साझा किया

मंदसौर। इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर ने नवरात्रि और दीपावली जैसे त्योहारों को अपना घर की बालिकाओं के साथ गरबा खेलकर, रंगोली, दीपक जलाकर आदि के द्वारा त्यौहारों की खुशियों को साझा किया और साथ ही आत्मरक्षा पर समझाइश भी दी।
बच्चों से उनकी जरूरतों के बारे में भी पूछा, वहीं दूसरी ओर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को हॉकी स्टीक भी प्रदान की ताकि वह अच्छे से खेल पाये और नाम रोशन करें।
सेनेटरी पेड को भी बांटा व बालिकाओं को नाश्ता व कोल्ड्रिंक भी प्रदान किया गया। ये सभी प्रोजेक्ट क्लब सदस्य शिखा मंत्री के सहयोग से पूरा हुआ।
क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती है। दूसरों की मदद करने से बहुत खुशी मिलती है। यदि किसी के साथ हम वक्त बिताए, उनके साथ अच्छी बातें करें, इससे भी हम दूसरों को खुशी दे सकते है। दूसरों की मदद करने से हमारा तनाव कम होता है। हम अपनी चिंताओं से दूर हो जाते है। हमें संतुष्टि मिलती है। इसलिये हमें हर जरूरतमंद की मदद जरूर करनी चाहिए।
इस अवसर पर क्लब सचिव सोनम मेहता, ट्रेजरार नेहा संचेती, एडिटर सुरक्षा चौधरी, शिखा मंत्री, आरती पारीख आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}