शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति के लिए मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को नशा नहीं करने के लिए जागरूक किया। इसके साथ महाविद्यालय में इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया / डॉ अनिल जैन द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा की नशे हमें हमेशा दूरी बनाकर रखना है
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तमन्ना पाल द्वितीय स्थान पर समीर मंसूरी तृतीय स्थान पर जया ग्वाला विजेता रहे / वाद विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम स्थान पर निकिता माली द्वितीय स्थान पर पायल शर्मा तृतीय स्थान मनोज राव एवं विपक्ष में प्रथम स्थान पर आशीष पाटीदार द्वितीय स्थान पर समीर मंसूरी तृतीय स्थान पर आलेख कारपेंटर विजेता रहे / रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गायत्री सेन द्वितीय स्थान पर माया गुर्जर तृतीय स्थान पर मनीषा मीणा विजेता रहे / पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशबू चौधरी द्वितीय स्थान पर समीर मंसूरी तृतीय स्थान पर नितिशा पुरोहित विजेता रहे
कार्यक्रम में आभार डॉ आशा पटेल ने किया कार्यक्रम में डॉ जी के कुमावत प्रो पंकज रसानिया प्रो सुमित मेडा , प्रो सुदेश कलम प्रो पंकज चौहान डॉ आमोद शर्मा एवं प्रो प्रदीप अहिरवार डॉ प्रेरणा शर्मा प्रो मधु कुशवाह प्रो सपना मीणा प्रो ममृदुलता सिकरवार प्रो रंजना तंवर डॉ देवीलाल सुतार सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन डॉ जितेंद्र आरोलिया के संयोजन में किया गया है