छात्र जीवन में मिले पुरूस्कार और प्रोत्साहन जीवन मे उन्नति और विकास के कारक होते है। – दशरथ आंजना

=========================
मंदसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली मे छात्र छात्राओं को शैक्षणीक सामग्री पुरूस्कार स्वरूप बाठी गई। साथ ही छात्र जीवन की यादो को चीर स्थाई बनाने के लिये समुह फोटो तथा अनुशासन एवं प्रोत्साहन हेतु परिचय पत्र वितरण किये गये। साथ ही स्व. मुलचन्द्र सोमानी मंदसौर वाले की स्मृती में नन्हे मुन्ने बच्चो को पेन तथा स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत डिगावमाली के सरपंच प्रतिनिधि दशरथ आंजना ने कहा कि छात्र जीवन में पुरूस्कार और प्रोत्साहन उननति और विकास के कारक होते है। तथा गरीब और अभाव ग्रस्त छात्र-छात्राओं में भी विषेश प्रतिभाएं छीपी होती है। उन्है अच्छे मार्गदर्शन सदविचार तथा समय समय पर प्रोत्साहन और पुरूस्कार से तराशा जा सकता है जिस प्रकार कीचड़ मे कमल खिलता है और ईश्वर के चरणों में समर्पित होता है। उसी प्रकार गरीबी और अभावों से ही सच्ची प्रतिभाएं निखरकर समाज और राष्ट्र का कल्याण करती है।
प्रारंभ मे माता सरस्वती और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर माल्यापर्ण व दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक पुर्व सरपंच हरीवल्लभ शर्मा ने कहा कि भोपाल और दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर डिंगांवमाली तक पच सरपंच शाला विेकास से तनमनधन से साथ है। वित मंत्री और सांसद से मिलकर शाला के लिये आर्थीक सहयोग झुले चकरी तथा बाउन्ड्रीवाल के लिये पुरा प्रयास किया जायेगा। पेयजल योजना को सुद्रड़ किया जा रहा हैं। ग्राम पंचायत सफाई और प्रकाश व्यवस्था मे अग्रणी साबित हुई है। सभी मिलकर विकास करेगे। इस अवसर पर उपसरंपंच प्रतिनिधि भेरूलाल चौहान ने शक्षेणीक सामग्री दान करने की बात कही और छात्रो की पढ़ाई पर प्रसन्नता व्यक्त की।
अरविंद अशोक जैन परिवार डिगाव माली द्वारा म्युजिक प्लेयर (डिजे) और स्व मूलचंद जी सोमानी की स्मृति मे परिवार की और से सभी बच्चों को बालपेन बांटकर और मिठाई नमकीन खिलाकर उत्साह पूर्वक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती समारोह हर्षाेल्लास से मनाई गई । शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगाव माली में आयोजित कार्यक्रम में नितेश गोपाल जी टेलर श्रीमति मांगीबाई टेलर द्वारा ढाई हजार रूपए की शैक्षणिक सामग्री श्रीमति विनीता जैन चंचल स्टोर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सात डैस कपड़े तथा मोहनलाल पालीवाल और बाबुलाल पालीवाल द्वारा बालपेन बांटकर तथा लदुसा फाउन्डेशन लदुसा के हरीओम वीर और साथीयो द्वारा द्वारा समुह फोटो बांटकर नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
समाजिक कार्यकर्ता नारद शर्मा, सत्यनारायण सोमानी, अनील सामानी, पालक संघ अध्यक्ष रमेश सुर्यवंशी, तथा समस्त ग्रामवासी पालकगण तथा चारो आगनवाड़ी कार्यकता सहायिका मध्यान भोजन प्रभारी रेखामाली तथा चंदा पालीवाल आदी मौजुद थे।कार्यक्रम का संचालन मनीष पारिख सर द्वारा किया गया अंत मे आभार नारद शर्मा ने माना। यह जानकारी अरविंद जैन ने दी ।