भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री, गुजरात ATS और NCB ने 1814 करोड़ की एमडी जब्त की
//////////////////////////////////////
कांग्रेस ने जारी आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के साथ आरोपी फैक्ट्री मालिक हरीश अंजाना के फोटो
कई लोग फोटो खिंचवाते,फोटो खिंचवाने से कोई अपराधी बच सकता है ?- उपमुख्यमंत्री देवड़ा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुजरात एटीएस और एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है एनसीबी और गुजरात एटीएस ने भोपाल के बगरौदा इंडस्ट्रियल एरिया में छापामार कार्रवाई करते हुए 1814 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त किया है। भोपाल की इस इंडस्ट्री में बेहद नशीला माना जाने वाला एमडी ड्रग का उत्पादन किया जा रहा था जांच एजेंसी ने मौके से बड़ी मात्रा में एमडी और इसे बनाने वाली सामग्री जब्त की है गुजरात सरकार के मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी जानकारी खुद ट्विट करके दी है।
दिल्ली की कार्रवाई से जुड़े हैं तार
दिल्ली एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर दिल्ली में 560 किलोग्राम कोकीन की खेप पकड़ी थी यह नशे की खेप फुकेट से दिल्ली लाई गई थी केन्द्रीय जांच एजेंसियों को 3 माह पहले देश में बड़े नशे के सौदागरों का इनपुट मिला था इसके बाद से ही एनसीबी इसको लेकर जानकारी जुटा रही थी बताया जा रहा है कि दिल्ली की कार्रवाई के बाद ही एनसीबी को भोपाल से गुजरात के बीच नशे की बड़ी चैन की जानकारी मिली थी इसके बाद गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने यह कार्रवाई की है।
गुजरात के मंत्री ने दी जानकारी
गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्विट कर लिखा है कि गुजरात एटीएस और एनसीबी दिल्ली ने नशीले पदार्थ के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जांच एजेंसी ने भोपाल की एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए एमडी और इसे बनाने वाली सामग्री जब्त की है इसकी कीमत करीबन 1814 करोड़ रुपये है यह कार्रवाई नशीली दवाओं की तस्करी और उनके दुरूपयोग से निपटने के लिए हमारी सिक्योरिटी एजेंसियों के अथक प्रयास को बताती है एजेंसियों की यह कार्रवाई वास्तव में सराहनीय है।
लोकल पुलिस को नहीं लगी भनक
हालांकि इस कार्रवाई के बाद लोकल पुलिस के इंटेलीजेंस पर सवाल उठ रहे हैं फैक्ट्री से सालों से नशे का कारोबार चलता था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी
———–
बीजेपी ने ड्रग कांड के आरोपी से किया किनारा,आरोपी हरीश अंजाना का बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं – वीडी शर्मा
नेताओ के साथ आरोपी के फोटो से कोई रिश्ता नहीं बन जाता – बीजेपी
कांग्रेस ने जारी किए थे आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के साथ आरोपी के फोटो। फैक्ट्री मालिक हरीश अंजाना को पुलिस ने मंदसौर से किया है गिरफ्तार।2003 से पहले एमपी में कांग्रेस की सरकार की प्रदेश के गर्त में ले जाने का काम दिग्विजय सिंह ने किया।
एमपी की सुरक्षित एमपी बनाने का काम बीजेपी ने कियाअगर गलती से कोई ऐसा व्यक्ति हम से जुड़ा है तो उस पर ओर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का कांग्रेस पर गंभीर आरोप
आपके जैसे प्रवत्ति के लोगो को ये जनाकारी नही मिली इसलिए ऑपरेशन सफल रहा।जगदीश देवड़ा इस प्रदेश के जिमेदार नेता है। बीजेपी बहुत बड़ा दल है गलती से ऐसे लोगो के साथ फोटो हों सकती है लेकिन हम सब इस बात का विशेष ध्यान देंते है।
डिप्टी सीएम के साथ कि फ़ोटो कांग्रेस ने की जारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उप मुख्यमंत्री से इस्तीफा लेने की बात भी कही
भोपाल में पकड़े गए एमडी ड्रग्स के मामले में मंदसौर के चर्चित हरीश आंजना को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डिप्टी सीएम के साथ कि फ़ोटो कांग्रेस ने की जारी
हरीश अन्य राज्यों में करता था सप्लाई , नेतागिरी की आड़ में करता था ड्रग्स कारोबार। अपराधियों ने सत्तापक्ष से बनाई नजदीकियां। सत्तारूढ़ पार्टी में कई दागदार आपराधिक चेहरे पार्टी के सदस्य बन नेताओं के साथ फोटो खिंचवा बनाये रहते है जलवा, कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा हरीश आंजना की पहुंच सीधे मध्य प्रदेश की BJP सरकार के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा तक है। ये ड्रग्स का सौदागर डिप्टी CM का खासम-खास है और ‘ड्रग्स का सौदागर’ हरीश आंजना BJP का सक्रिय कार्यकर्ता है। डिप्टी सीएम और ड्रग्स कारोबारी की कई फ़ोटो भी आई सामने।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश में हुई ड्रग पर ATS की कार्यवाही पर किए सवाल खड़े , साथ ही प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री से उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से इस्तीफा लेने की बात भी कही।
“कई लोग फोटो खिंचवाते,फोटो खिंचवाने से कोई अपराधी बच सकता है?- उपमुख्यमंत्री देवड़ा
भोपाल: गुजरात पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पकड़े गए बड़े ड्रग मामले के आरोपियों के साथ कांग्रेस द्वारा अपनी तस्वीर पोस्ट किए जाने के बाद मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, “कई लोग सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में रहने वाले लोगों के साथ फोटो खिंचवाते हैं। क्या फोटो खिंचवाने से कोई अपराधी बच सकता है? नहीं। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी और मेरा ऐसे अपराधियों से कोई संबंध नहीं है। आरोप लगाने वाली कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
हमारी कोई जवाब दारी नहीं बहुत सी आम जनता नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हैं तो गुनाहगार पार्टी नहीं है आप गलत करोगे तो आप भुगतो।