
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
जावरा विधानसभा क्षेत्र के जड़वासा में बुथ क्रमांक 35 के एस आई आर सर्वे का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण
जडवासा । जावरा विधानसभा क्षेत्र के बुथ क्रमांक 35 के पिपलोदा तहसील अंतर्गत गांव जडवासा में मतदान केंद्र का गणना पत्र एसआईआर सर्वे का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया हैं। जिसको लेकर शासकीय विद्यालय स्कूल में एस आई आर के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया महत्वपूर्ण कार्य को समय और सफलतापूर्वक पूरा करने मैं ग्राम जडवासा के समस्त मैदानी अमले ने अच्छा योगदान दिया विशेष रूप से बीएलओ शंकर लाल मालवीय, शिक्षक गिरधरलाल कुमावत, निरंजन जोशी, ग्राम पंचायत सहायक सचिव भरत राठौड़, पटवारी देव चौहान प्रकाश आंजना, चौकीदार भगतराम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं ग्रामीणों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।



