स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

////////////////////////////////////////////////////
टकरावद (पंकज जैन ) शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल टकरावद के शिक्षक पुरुषोत्तम शर्मा का स्थानांतरण दोबड़ा होने के बाद विद्यालय परिवार की ओर से समारोह पूर्वक विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता उपसरपंच मन्नालाल लोहार व संचालन शिक्षक गोपाल माली द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ हीं बच्चों की आंखों में आंसू भर आए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजय मालवीय ने कहा कि विदाई या जुदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है। लेकिन परंपरा हर किसी को निभानी पड़ती है। सरकारी सेवा में आने वालों की स्थानान्तरण अनिवार्य है। वहीं पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र गोड़ ने शिक्षक पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा विद्यालय में किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने यहां जैसा कार्य किया आशा है कि इससे अच्छा अगले विद्यालय में करेंगे।
वहीं शिक्षक प्रद्युम्न व्यास, दारा सिंह गरासिया,प्रभु लाल जाट,अनिल राठौड़,श्रीमती उपासना मालवीय, धीरज गोस्वामी, नेपाल सिंह चौहान व रोहित राठौर ने पुरुषोत्तम शर्मा के मधुर स्वभाव, सरलता और कर्मठता की चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों के साथ इसका लगाव प्रभावित करता था। हमेशा छात्रों से घुल-मिलकर शिक्षादान करते थे। सभी ने उपहार भेंट कर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की।
विदाई ले रहे शिक्षक पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी शिक्षकों के प्रति विद्यालय के शैक्षणिक कार्य सहित अन्य विद्यालय के कार्यों में पूरे मनोयोग से सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आजीवन हर संभव मदद करने का भरोसा।