रहिमगढ़ में राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वच्छता दिवस आयोजन
परियोजना सीतामऊ 2 ( सुवासरा)
सालरिया–महिला एवं बाल विकास विभाग में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा अधिकृत नोडल अधिकारी विजेंद्र जी देवड़ा जिला खेल अधिकारी उपस्थित हुए। जिन्होंने सर्वप्रथम सरस्वती माता पूजन किया ।उसके पश्चात महिला बाल विकास पर्यवेक्षक सोनल उबेजा द्वारा आंगनवाड़ी में शाला पूर्व शिक्षा के बारे में जानकारी दी 3 से 6 वर्ष के बच्चो को आंगनवाड़ी में जरूर भेजे ताकि बच्चा शाला जाने से पहले तैयार हो सके । बच्चो को स्वास्थ्य ,खानपान का ध्यान रखे। स्वस्थ शिशु, पोषण आधारित रंगोली, अनौपचारिक शाला पूर्व शिक्षा अंतर्गत मिट्टी के खिलौने,, व्यंजन प्रदर्शनी के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन .. राष्ट्रीय पोषण माह एवं. स्वच्छता अभियान अंतर्गत शपथ एवं खेलकूद प्रतियोगिता और एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया और प्रतियोगिताओं में फर्स्ट सेकंड थर्ड पुरस्कार वितरण किए गए.. नोडल अधिकारी महोदय द्वारा बच्चो को उचित खान पान के बारे में जानकारी दी और बच्चो का पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है साथ ही पोषण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है 0 से 5 साल तक बच्चो पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है । स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत अपने घरों पर और आस पास भी साफ सफाई रखे पानी को एकत्रित नही होने दे जिससे मच्छर नही हो।इस कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, स्कूल के शिक्षक शिक्षकगण , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं सहायिका, गर्भवती महिलाए , धात्री महिलाए, बच्चे, उपस्थित हुए। आभार महिला बाल विकास पर्यवेक्षक सोनल उबेजा द्वारा व्यक्त किया गया।