गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में झंडोत्तोलन किया गया।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में झंडोत्तोलन किया गया।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद में 26 जनवरी को झंडोत्तोलन किया गया l प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने सर्वप्रथम झंडोत्तोलन प्राचार्य आवास पर उसके बाद छात्रावास में और उसके बाद महाविद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया l महाविद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन से पहले प्राचार्य ने श्री अखौरी कृष्ण प्रकाश सिन्हा की मूर्ति पर माल्यार्पण कि, उसके बाद सच्चिदानन्द सिन्हा के मूर्ति पर माल्यार्पण किया, इसके बाद महाविद्यालय परिसर में स्थित 100 फीट ऊंची राष्ट्रध्वज के नीचे भारत मां की पूजा की l प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस त्यौहार से हमारे महाविद्यालय का अद्भुत नाता रहा है क्योंकि संविधान सभा के जो पहले अध्यक्ष थे उन्हीं के नाम पर हमारे महाविद्यालय का नाम सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय पड़ा है l आज हमारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस है, उन्होंने आगे कहा कि आने वाला दिन दूर नहीं जब भारत यू एन ओ का स्थाई सदस्य होगा l प्राचार्य ने जय जवान, जय विज्ञान के नारे के साथ अपना संबोधन को समाप्त किया l संबोधन के समाप्ति के बाद श्री अखौरी कृष्ण प्रकाश सिन्हा सम्मान से शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को सम्मानित किया गया l शिक्षक वर्ग में डॉ एस एम कासीम (अवकाश प्राप्त) एवं डॉ श्रुति को सम्मानित किया गया l जबकि शिक्षकेतर कर्मचारियों में श्री मिथिलेश झा, श्री सुरेंद्र ठाकुर, श्री बदामी सिंह एवं चांदमूनी को सम्मानित किया गया l सम्मान समारोह के बाद व्यवसायिक पाठ्यक्रम एवं सामान्य पाठ्यक्रम के छात्रों के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों की जीत हुई l इस कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए l