समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 08 जुलाई 2023

***************************
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत
रतलाम जिले में 570 सड़कों का मरम्मत कार्य पूर्ण किया गया
रतलाम 07 जुलाई 2023/ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में 570 सड़कों का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्षा की दृष्टिगत मानसून पूर्व विभाग द्वारा मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया था। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विभाग के पास 578 सड़के हैं इनमें से 570 सड़कों की मरम्मत की गई जिससे वर्षा ऋतु में भी आवागमन में कोई बाधा नहीं होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों में है जिनका लाभ लाखों की संख्या में रतलाम जिले के ग्रामीण जन उठा रहे हैं। इन सड़कों के कारण ग्रामीण जनजीवन सुगम बन सका है।
वर्तमान समय में रतलाम जिले मे 2000 से भी अधिक किलोमीटर लंबाई की प्रधानमंत्री सड़कों की मरम्मत की गई है। इसके साथ ही 45 पुलों पर भी कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एमपीआरसीपी घटक के अंतर्गत जिले के आलोट में 47 किलोमीटर, बाजना में 19 किलोमीटर, जावरा में 31 किलोमीटर, पिपलोदा, रतलाम में 15-15 किलोमीटर, सैलाना में 16 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की गई है। इसी प्रकार मुख्य घटक में आलोट में 87, बाजना में 95, जावरा में 60, पीपलोदा में 35, रतलाम में 70 तथा सैलाना में 73 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की दुरुस्ती की गई है। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कों की मरम्मत पर विभाग द्वारा 286 लाख रूपए खर्च किए गए हैं जबकि विभाग को शासन से 450 लाख रूपए प्राप्त हुए हैं।
=======================
सुरक्षा सैनिक भर्ती कैम्प का आयोजन 10 जुलाई से
रतलाम 07 जुलाई 2023/ भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली द्वारा जिला पंचायत एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु जिले में भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
भर्ती अधिकारी श्री संतोष कुमार ने बताया कि सिक्युरिटी स्किल काउंसिलिंग इंडिया लि. जवासा द्वारा 10 जुलाई जनपद पंचायत सैलाना में, 11 जुलाई को जनपद पंचायत पिपलौदा में, 12 जुलाई को जनपद पंचायत जावरा में, 13 जुलाई को जनपद पंचायत बाजना में, 14 जुलाई को जनपद पंचायत आलोट में, 15 जुलाई को शा. बालक उत्कृष्ट उ.मा.वि. रावटी में, 17 जुलाई को अम्बेडकर भवन नगर परिषद् ताल में तथा 18 जुलाई को जनपद पंचायत रतलाम में प्रातः 11.00 से सायं 4.00 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। आवेदक की योग्यता 10 वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी, वजन 55 से 90 कि.ग्रा. होना अनिवार्य है।
आवेदक उक्त तिथियों में 10 वीं की अंकसूची की छायाप्रति, आधारकार्ड, दो फोटो तथा प्रोसपेक्ट्स फार्म फीस 500 रुपए लेकर उपस्थित हो सकते हैं। चयन पश्चात् एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थायी नौकरी दी जाएगी तथा मासिक वेतन 14 से 16 हजार रुपए दिया जाएगा। साथ ही पीएफ, पेंशन, मेडिकल सुविधा, बीमा, मेस की सुविधा तथा बच्चों की पढाई जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
=========================
जिले में अन्न उत्सव का आयोजन 10, 11 एवं 12 जुलाई को
रतलाम 07 जुलाई 2023/ शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में 10 जुलाई से अन्न उत्सव प्रारम्भ होगा। तीन दिवसीय अन्न उत्सव 12 जुलाई तक जारी रहेगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि वह सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार राशन का प्रदाय सुनिश्चित करें।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 10, 11 एवं 12 जुलाई को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह जून के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाएगा तथा माह जून का नियमित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। हितग्राहियों से आह्वान किया गया है कि यदि उनके द्वारा ईकेवाईसी एवं मोबाइल सेटिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रूप से करवाने में ताकि भविष्य में उनके मोबाइल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री दुकान से प्राप्त की गई है उसकी सूचना भी मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से श्री विजय सालोडे सहायक आपूर्ति अधिकारी को नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन की मानिटरिंग की जाएगी।
======================
रतलाम जिले में बनाए गए 8 लाख 80 हजार आयुष्मान कार्ड
रतलाम 07 जुलाई 2023/ रतलाम जिले में गरीब निर्धन वर्ग को उपचार लाभ देने के लिए संचालित आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत अब तक 8 लाख 80 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में विगत दिनों संचालित किए गए सघन अभियान में जिले में 92.93 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर लिया है। रतलाम जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए लक्षित हितग्राही 9 लाख 46 हजार 738 है, इसके विरुद्ध 8 लाख 80 हजार 443 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं जो लक्ष्य का 92.93 प्रतिशत है।
जिले में आयुष्मान कार्ड से उपचार लाभ बड़ी संख्या में लोग उठा रहे हैं। देश-प्रदेश के विभिन्न चिन्हित अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों का उपचार लोगों ने करवाया है। आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख रूपए तक का उपचार लाभ शासन द्वारा प्रदान किया जाता है। बीमार व्यक्ति द्वारा अस्पताल में खर्च 5 लाख रूपए शासन द्वारा वहन किए जाते हैं। रतलाम जिले में आयुष्मान कार्ड का लाभ अब तक 4 लाख 11 हजार से अधिक व्यक्ति उठा चुके हैं। इन व्यक्तियों के उपचार पर शासन द्वारा 57 करोड़ 53 लाख रुपए खर्च किए गए हैं जिसका लाभ उठाकर बीमार व्यक्ति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल से धन्यवाद देते हैं
आयुष्मान कार्ड की बदौलत पवन का हुआ निःशुल्क उपचार
आयुष्मान कार्ड का फायदा रतलाम जिले में सैकडों कमजोर आय वर्ग के व्यक्ति उठा रहे हैं। रतलाम जिले के ग्राम बोदिना के रहने वाले पवन मालवीय का घर जाते वक्त पशु की टक्कर लगने से हाथ फैक्चर हो गया था। मनीष की बहन कविता मालवीय ने बताया कि घटना के बाद परिवार के मन में आया कि पास में पैसा नहीं उपचार कैसे होगा, दूसरे ही पल याद आया कि घर में आयुष्मान कार्ड पड़ा है तो उनके मन की चिन्ताएं दूर हो गई।
पवन सडक पर पशु से टकरा जाने पर घायल हो गए थे और उनके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था। डॉक्टर के पास गए तो ऑपरेशन करने का कहा गया अर्थाभाव में ऑपरेशन कराने में असमर्थ पवन के लिए आयुष्मान कार्ड काम आया। 5 वर्ष पूर्व उसके लिए शासन द्वारा बनाया गया आयुष्मान कार्ड पवन के लिए वरदान साबित हुआ। रतलाम के एक निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन हुआ जहां लगभग 30 हजार रूपए ऑपरेशन में खर्च हुए, पवन के परिवार का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ, पूरा उपचार आयुष्मान कार्ड की वजह से निःशुल्क हुआ।
आयुष्मान कार्डधारक पवन के हाथ के ऑपरेशन का पूरा खर्च शासन ने उठाया। मुसीबत में काम आने वाली योजना के लिए पवन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते है, उनका मोबाइल नंबर 7748883565 है।
===========================
10 जुलाई को आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला स्थगित
रतलाम 06 जुलाई 2023/ आईटीआई प्राचार्य श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा 10 जुलाई को आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। आगामी मेले की सूचना पृथक से दी जाएगी।
====================
विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अन्तर्गत आनलाईन आवेदन आमंत्रित
रतलाम 06 जुलाई 2023/ विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु कल्याण मुख्यमंत्री घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना सत्र 2023-24 संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु वर्ग के बेरोजगारों को स्वरोजगार के रुप में उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित कराने के उद्देश्य से कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें स्वरोजगार योजना अन्तर्गत सभी प्रकार से व्यक्तिमूलक स्वरोजगार प्रकरण हेतु परियोजना सीमा राशि अधिकतम 1 लाख रुपए तथा अनुदान के रुप में 25 प्रतिशत अथवा 20 हजार रुपए तथा स्वयं सहायता समूह के स्वरोजगार प्रकरण हेतु परियोजना राशि अधिकतम 10 लाख रुपए तथा 25 प्रतिशत अनुदान अथवा अधिकतम 2 लाख रुपए। आवेदनकर्ता की पात्रता आयु 18 से 55 वर्ष, जाति प्रमाण पत्र, आयकरदाता न हो तथा स्वयं सहायता समूह हेतु सभी एक ही जाति समूह के हों।
विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु वर्ग के आईटीआई द्वारा प्रशिक्षित नवयुवकों को रोजगार प्रदाय किए जाने हेतु परियोजना लागत अधिकतम राशि 2 लाख रुपए कार्यशील पूंजी तथा अभिकरण के माध्यम से परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अनुदान के रुप में उपलब्ध कराया जोठगा। आवेदनकर्ता की पात्रता न्यूनतम आईटीआई द्वारा प्रशिक्षित होना तय किया गया है। उपरोक्त मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना में इच्छुक आवेदनकर्ता द्वारा समस्त पोर्ट पर आनलाईंन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
====================
पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,
उद्यमी योजना हेतु आवेदन आमंत्रित
रतलाम 06 जुलाई 2023/ म.प्र. शासन पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण अन्तर्गत मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना संचालित की जा रही है। योजना अन्तर्गत पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र हितग्राहियों को उद्यम स्थापित करने हेतु ब्याज अनुदान सहित कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना अन्तर्गत विर्निर्माण उद्योग इकाई हेतु परियोजना सीमा राशि रुपए 1 लाख से 50 लाख तथा सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख रुपए तक तथा आवेदनकर्ता की पात्रता आयु 18 से 40 वर्ष शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए तक की गई है।
मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ब्याज अनुदान सहित कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें स्वरोजगार योजना अन्तर्गत सभी प्रकार के स्वरोजगार हेतु परियोजना सीमा राशि रुपए 10 हजार से 1 लाख रुपए तक तथा आवेदनकर्ता की पात्रता आयु 18 से 55 वर्ष, आयकरदाता ना हो। उपरोक्त मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम तथा स्वरोजगार योजना में इच्छुक आवेनदकर्ता द्वारा समस्त पोर्टल पर आनलाईन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
=========================
पीएम स्वनिधि योजना की मदद से सुरेशचंद्र चढ़ रहे हैं सफलता की सीढ़ियां
रतलाम 06 जुलाई 2023/ प्रधानमंत्रीस्व निधि योजना की मदद से रतलाम जिले के सुरेशचंद कैथवास लगातार सफलता की सीढ़ी चल रहे हैं। उन्हें तीन बार योजना की मदद से ऋण सहायता मिल चुकी है। यह इसलिए मिली कि प्रथम बार में ऋण लेने के पश्चात व्यवसाय पटरी पर आ गया, अच्छे से व्यवसाय जम जाने पर पूरा ऋण चुका दिया तो 20 हजार रूपए मिल गए फिर ऋण चुका दिया तो 50 हजार रूपए मिल गए।
कोरोना काल सभी व्यक्तियों के लिए बहुत पीड़ादायक रहा। लाक डाउन के समय में सुरेश कैथवास का सब्जी धीरे का व्यवसाय पटरी से नीचे उतर गया। आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा। आजीविका का यही एकमात्र साधन था। कोरोना के कारण परेशानी में फंस गए, कोरोना के पश्चात व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता हुई तो पीएम स्व निधि योजना इनके काम आई। नगर परिषद आलोट द्वारा असंगठित कामगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का आवेदन करवाया गया था। स्टेट बैंक द्वारा पहले 10 हजार रूपए का ऋण प्रदान किया गया ताकि अपने व्यवसाय को पुनः शुरू कर सकें। उन्होंने सफलतापूर्वक ऋण चूका दिया। अगले आवेदन पर बैंक द्वारा 20 हजार रूपए का ऋण योजना के तहत दिया गया। दिवाली के समय वर्ष 2022 में सुरेशचंद को अपने सब्जी व्यवसाई के लिए 50 हजार रूपए की आवश्यकता थी तब बैंक के द्वारा 20 हजार रूपए का पुराने ऋण चुका दिए जाने को देखते हुए 50 हजार रूपए का ऋण प्रदान कर दिया गया। योजना से मिली लगातार वित्तीय सहायताओं से सुरेशचंद्र व्यास अपने व्यवसाय को शुरू कर चुके हैं, उनके परिवार की खुशियां लौट आई है।
=======================
गरीबों का सम्मान और उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री दशमत से मिलकर घटना पर दुख व्यक्त किया और माफी माँगी
यह दशमतजी के दुख और पीड़ा को बाँटने का प्रयास
रतलाम 06 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी के पीड़ित व्यक्ति श्री दशमत रावत से मुख्यमंत्री निवास में भेंट की। मुख्यमंत्री ने श्री दशमत के चरण पखार और तिलक कर शॉल-श्रीफल और श्री गणेश प्रतिमा भेंट की। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री दशमत के साथ स्वल्पाहार किया और परिवार की कुशल-क्षेम पूछी। उन्होंने श्री दशमत से कहा कि” आप मेरे साथी और भाई हो, मन दुखी है, यह आपकी पीड़ा बाँटने का प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, परिवार की जो भी जरूरत होगी उन्हें पूरा किया जाएगा। “मुख्यमंत्री ने श्री दशमत की पत्नी श्रीमती आशा रावत से भी फोन पर बातचीत की।
जनता ही मेरी भगवान और जनता की सेवा भगवान की पूजा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि जनता ही मेरी भगवान है और जनता की सेवा भगवान की पूजा है। हम यह मानते हैं कि हर इंसान में भगवान निवास करते हैं, दरिद्र ही नारायण है। श्री दशमत के साथ हुए अन्याय से मेरा मन, दर्द और पीड़ा से भरा है। मन की व्यथा और पीड़ा को कम करने के लिए ही मैंने श्री दशमत को निवास बुलाकर उनके पैर धोए और पानी माथे से लगाया, जिससे मेरी व्यथा और दर्द कम हो सके।
अन्यायी का कोई धर्म-जाति-पार्टी नहीं होती
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, जो अन्याय करता है उसका कोई धर्म-जाति-पार्टी नहीं होती, जिसने अन्याय किया है उसको कड़ी सजा मिली। जिसके साथ अन्याय हुआ है उसे दिल से लगाकर उसकी पीड़ा कम करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा हम सब एक ही चेतना से बने हैं, ईश्वर ने हम सबको बनाया है। हम सब, अपने गरीब भाई-बहनों के प्रति मानवीयता, करुणा, प्रेम, दया और संवेदना से भरे रहें। गरीब का भी आत्म-सम्मान होता है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि सबको सम्मान और सुरक्षा मिले।
जो भी गरीबों के साथ गड़बड़ करेगा उसे कठोरतम सजा मिलेगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री दशमत के पैर धोना, गरीबों के प्रति मेरी संवेदना और उनके प्रति सेवाभाव का संकेत है। गरीब की इज्जत हमारे लिये सबसे बड़ी है। जनता, शासन, प्रशासन को यह भी स्पष्ट संदेश है कि गरीबों के साथ यदि कोई गड़बड़ करेगा तो उसे कठोरतम सजा मिलेगी। गरीबों का सम्मान और उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
=========================
भ्रामक है एमटीएच इंदौर में 15 बच्चों की मौत का समाचार
कलेक्टर इंदौर ने किया स्पष्ट
प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर कर रहा जाँच
रतलाम 06 जुलाई 2023/ कलेक्टर इंदौर डॉ. इलैया राजा टी. ने स्पष्ट किया है कि इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर हॉस्पिटल में 15 बच्चों की मौत का समाचार भ्रामक है। हॉस्पिटल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। हॉस्पिटल में कुछ व्यक्तियों द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमले को घटनास्थल पर भेजा गया है। अतिरिक्त जिला दण्डधिकारी और अन्य अधिकारी जाँच कर रहे हैं।