सुवासरा पुलिस व्दारा कार्यवाही नाबालिग अपहृता को बरामद कर गुराडिया प्रताप के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

27.05.2024 को ग्राम गुराडिया प्रताप के नट समाज के व्दारा उसकी नाबालिग लडकी का किसी अज्ञात आरोपी व्दारा बहला-फुसलाकर अपहरण करने की रिपोर्ट पर थाना सुवासरा पर अप.क्र. 158/2024 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस अधीक्षकश्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरिलn एवं श्रीमति निकितासिंह एसडीओपी सीतामउ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 02.06.24को नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर उसके कथन महिला अधिकारी से करवाये गये व कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376(1),376(2) (एन)भादवि. व 3/4, 5एल 6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
27.05.2024को ग्राम गुराडिया प्रताप के नट समाज के व्यक्ति ने थाना सुवासरा पर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग लडकी जो कि दिनांक 24.05.2024 को दोपहर 01.00 बजे के लगभग घर से बिना बताये कही चली गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सुवासरा पर अप.क्र. 158/2024 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। रिपोर्ट में फरियादी व्दारा भुपत मेघवाल पर संदेह जाहिर किया। प्रकरण के अनुसंधान दौरान श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में श्रीमान हेमलता कुरिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमति निकितासिंह एसडीओपी सीतामउ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति व टीम द्वारा दिनांक 02.06.24 को नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर महिला उप निरीक्षक ममता अलावा व्दारा अपहृता से पुछताछ की तो बताया कि गांव का भुपत मेघवाल अपने साथ शादी का झांसा देकर भगाकर उदयपुर राजस्थान लेकर गया ओर वहा पर मंदिर मे शादी करने के बाद होटल मे रुकवाकर लगातार बलात्कार करना बताया। अपहृता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376(1),376(2) (एन)भादवि व 3/4, 5एल/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया व दिनांक 03.06.24 को आरोपी भुपत पिता नन्दाजी मेघवाल निवासी गुराडिया प्रताप थाना सुवासरा को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति, उनि आर.एस. पंवार, सउनि दिनेशसिंह गौतम, प्र.आर. 293 दिलीप नागर, आर. 815 मोतीलाल यादव व म.आर. 63 रेखा आर्य का सराहनीय योगदान रहा।