प्रेरणा/बधाईयांमंदसौर जिलाशामगढ़

चौधरी परिवार के बाद मुजावदिया परिवार ने कि भूमि दान, फुल माला से किया अभिनंदन

============

शामगढ़ नगर परिषद के द्वारा बह रही विकास गंगा, नगर को स्वच्छ सुंदर और बन रहा विकासोन्मुखी

शामगढ़।जब से नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर श्रीमती कविता यादव अध्यक्ष पदभार ग्रहण किया है तब से नगर को लोगो को लगने लगा है की नगर में विकास की गंगा बह रही है और किसी को भी इससे अछूता नहीं रहना चाहिए। लोग नरेंद्र कुमार यादव के पास जा जाकर आइडिया देते हैं और नप अध्यक्ष प्रतिनिधि उसे फॉलो करने जुट जाते है। हालांकि विकास का घूमता पहिया तो सभी नगरवासी और जिलेवासी देख ही रहे हैं लेकिन ताजा विकासोन्मुखी मामला एक और वार्ड क्रमांक 5 का सामना आया है। बीते दिनों चौधरी परिवार द्वारा अल्फा स्कूल के सामने रास्ते के लिए 13 फीट की भूमि नगर परिषद को प्रदान की गई थी, उसी की अगली कडी में नगर क़े मुज़ावदिया परिवार द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ोदा ( पुरानी गोविन्द आयल मिल ) की 22 फिट रास्ते हेतु भूमि नगर परिषद शामगढ़ को प्रदान करने की घोषणा की गई है। आज नपा अध्यक्ष कविता यादव के गृह निवास पर पहुंच कर मुजावदिया परिवार ने सहर्ष घोषणा की।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गरोठ रोड स्थित बम बम आश्रम के पीछे स्थित पुरानी गोविंद आयल मिल के पीछे रास्ता निकालने का यह आइडिया विशाल डाबी के दिमाग की उपज है। विशाल ने अपना आइडिया वार्ड पार्षद बंटी अश्क को बताया, बंटी अश्क ने मुजावदिया परिवार क़े कांग्रेस पार्षद पंकज मुज़ावदिया व पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया को बताया। सभी ने नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि से राय मशविरा लिया और फिर एक-एक करके मुजावदिया परिवार के सभी वरिष्ठ जनों से चर्चा की गई और परिणाम यह रहा कि सभी ने रास्ता देने के लिए स्वीकृति प्रदान दे दी है। अब दीक्षित काम्प्लेक्स के सामने रास्ता भी चौड़ा हो जाएगा और वर्तमान में बालाजी ग्राफिक्स बंसलजी के पीछे जो सकरी गली हो जाती है वह अपेक्षाकृत डेढ़ से दो फीट चौड़ी हो जाएगी इससे सब्जी मंडी पहुंच मार्ग आसान होगा, इसके अलावा बैंक परिसर से होकर की राहुल मुजावदिया, निलेश संघवी क़े घर क़े सामने से बैंक होकर सीधे पंहुचा ज़ा सकेगा।वार्ड 6 सर्वे 444/2 श्री गोविन्द मिल परिसर में लगभग 20 फिट चौडाई में रास्ता जो कि मुजावदीया परिवार क़े मालिकाना हक का है, सार्वजनिक जनहित उपयोग के लिए नगर परिषद शामगढ़ को अपनी स्वेच्छा से दान करने की घोषणा की गई है। रास्ते का आवागमन के लिए उपयोग कर सकते है।

यह रास्ता वार्ड 05 पंजाबी कालोनी दक्षिण से उत्तर को और से गरोठ रोड तक मिल जायेगा जहा बर्तमान में राहुल मुजावदिशा के मकान से सामने दिवाल बनी हुई है उक्त दिवाल को नगर परिषद हटाकर रास्ता बना सकेंगी । गरोठ रोड से परिसर के गेट से लगत 1.5 फिट की दिवाल (दिक्षीत जी के मकान के सामने) लम्बाई लगभग 30 फिट को भी नगर परिषद हटा सकेंगी। इस हेतु उसे किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। जिससे आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। भूमिदान देने पर अब परिसर में रास्ते पर सीसी रोड, नाली निर्माण एवं पेयजल पाईपलाईप व्यवस्था जिसकी लम्बाई लगभग 150 मीटर एवं चौड़ाई 6 मीटर विकास का जिम्मा नप शामगढ़ क़े हाथो रहेगा।

बता दे की विगत दिनों सुवासरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण तलाई एरिया में पशु हाट बाजार की शुरुआत नप शामगढ़ द्वारा की गई थी, जिसका अच्छा प्रतिफल मिलता शुरु दिन ही दिख गया था। नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। पशु चिकित्सालय की भूमि को नप क़े स्वामित्व में लिया जाकर 51 फिट तिरंगा और पार्क निर्माण, सब्जी मंडी से सुवासरा नाके तक सुन्दर डिवाइडर व कई ऐसे काम है जिनमे नप अध्यक्ष क़े साथ पार्षद और पुरी परिषद ने जनहित हेतु दिमाग़ और अतिरिक्त समय खपाया तब जाकर आज विकास का वट वृक्ष बनता नजर आ रहा है। इधर भोपाल से शामगढ़ वापस लौटी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने बताया की संभाग स्तरीय नपा अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर भोपाल में शामगढ़ नगर परिषद की एकल खिड़की एवं अध्यक्ष हेल्पलाइन योजना की उपस्थित अधिकारियों द्वारा भूरी -भूरी प्रशंसा की गई।

प्रशिक्षण शिविर के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से विधायक हरदीप सिंह डंग क़े साथ भी मुलाकात की और शामगढ़ नगर में विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त फंड एवं कृषि उपज मंडी स्थानांतरण, पुलिस थाना सब्जी मंडी स्थानांतरण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा है और मुख्यमंत्री श्री यादव ने भी नगर विकास हेतु हरसंभव मदद के लिए आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}