
=================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। नगर में नगर परिषद के द्वारा शिविर में आयुष्मान कार्ड का पंजीयन मोहित मोदी के द्वारा किए जा रहे हैं एवं शिविर में वसूली का कार्य भी किया जा रहा है नल कर से लेकर सभी कर लिए जा रहा है शिविर में कुकड़ेश्वर ब्लॉक के शहर कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष राजेंद्र राजू पटेल पार्टी के हाईकमान के आदेशानुसार शिविर में पहुंचे शिविर में निर्वाचन बीएलओ त्रिलोक उपाध्याय से विशेष चर्चा कर मतदाता सूची का निरीक्षण कर जो युवक युक्तियां युवा अट्ठारह वर्ष के हो गए उनके नाम बढ़ाए गए एवं मतदाता सूची में किसी का नाम मैं गड़बड़ी गलत है जिसका सुधार हेतु जानकारी लेकर मतदाता सूची भाग संख्या 174 के बीएलओ त्रिलोक उपाध्याय के सहयोग में हाईकमान ने राजेंद्र राजू पटेल को नियुक्त किया जिसको लेकर पटेल शिविर में पहुंचे निर्वाचन 20 23 मतदाता सूची भाग संख्या 174 कुल संख्या पुरुष 329 महिला 329 कुल मतदाता की संख्या 658 की जानकारी लेकर सूची के अलावा मूलभूत सुविधाओं के लेकर जानकारी ली कैंप में मौजूद नगर पंचायत कर्मचारी बीएलओ त्रिलोक उपाध्याय विनोद चंदेल नरेंद्र मालवी काका गोपाल मोर शिव वसनारिया आयुष्मान कार्ड पंजीयन कर्मचारी रोहित मोदी हितग्राही शंभूलाल शर्मा ने भी आयुष्मान कार्ड बनवाया एवं शिविर में मौजूद मथुरालाल खंड्या हीरालाल खाती निक्की पटेल सुरेश दानगढ़ आदि शिविर में नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परिहार ने बताया हम नगर में 15 ही वार्ड में अलग-अलग जगह शिविर लगाकर शासन की योजनाओं का हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित कर रहे हैं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा ने बताया हम नगर में चहुमुखी विकास को लेकर एवं नगर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर 1 से 15 ही वार्ड में अलग-अलग कैंप लगाकर लोगों से समस्याएं एकत्रित कर उनकी समस्याओं का हल करने का प्रयास कर रहे हैं