नंदन फलोद्यान घोटाले के बाद अब एक और नया घोटाला खेत तालाब घोटाला बना चर्चा का विषय

*******************************
लाखो रुपये के मोटरों के फर्जी बिल से भी वंचित नहीं जनपद पंचायत सीतामऊ
सीतामऊ:- सीतामऊ जनपद पंचायत अंतर्गत नंदन फलोद्यान घोटाला इन दिनों आम चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही अब नया नवेला खेत तालाब घोटाला भी सामने आता जा रहा है मौके पर कुछ नहीं और कागजों में सब कुछ मिल जाएगा वैसा ही जैसा नंदन फल में कुछ कतिपय नेताओं को सीधे फायदा पहुंचाया गया और उनके खातों में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नंदन फलोद्यान का फायदा दिलाया गया वही वही के तालाब योजना भी धीरे-धीरे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती हुई जा रही है ऐसे में जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को सीतामऊ जनपद की ओर ध्यान देकर इस बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करना चाहिए कि जिस तरीके से कुछ लोगों ने इस भ्रष्टाचार को बड़ा रूप देकर बड़ी गड़बड़ी की है नंदन फलोद्यान में जहां कोसों दूर कोई फल उद्यान नहीं दिखेगा लेकिन खातों में जरूर फल का फायदा मिल जाएगा ऐसा ही जनपद पंचायत के अंतर्गत फर्जी मोटरों का बिल का भी एक बहुत बड़ा घोटाला सामने आता दिखाई दे रहा है जिस में फर्जी तरीके से एक कतिपय नेता द्वारा मंत्री जी जे नाम से हजारों रुपए की हेराफेरी की गई है मौके पर कुछ नहीं और कागजों में सब कुछ मिल जाएगा, इन नेताओं के कारनामों की भनक से कोसो दूर क्षेत्र के मंत्री जी ऐसे ही जनपद के हाल रहे तो 1 दिन सीतामऊ जनपद भ्रष्टाचार के मामले में सबसे सर्वोपरि रहेगी।
===================