गरोठमंदसौर जिला
जलझूलनी डोल ग्यारस पर ढोल- ढमाके के साथ निकले बेवाण

जलझूलनी डोल ग्यारस पर ढोल ढमाके के साथ निकले बेवाण
गरोठ तहसील के ग्राम पावटी र्में जल झूलनी डोल ग्यारस पर्व पर आज गांव के सभी मंदिरों के वैवाण बालाजी मंदिर पर एकत्रित हुए सभी धर्म प्रेमियों ने पूजा अर्चना आरती कर ढोल- ढमाके के साथ बेवाण को पुरे गांव में भ्रमण करते समय जगह-जगह भक्त प्रेमियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर पूजा अर्चना की गांव के मध्य बने तलाव पर बेवाण में विराजित सभी भगवान को स्नान करवाया झूला झुलाया।उसके पश्चात महा आरती कर प्रसाद वितरण की गई