देशबिहार

फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम

Everyone for the eradication of filariasis

मोहनपुर, समस्तीपुर

स्थानीय जी.एम.आर.डी. कॉलेज मोहनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार के द्वारा किया गया।

पी.सी.आई. एस.एम.सी. श्री राजीव कुमार, आशा कार्यकर्ता कुमारी छाया व अंकिता कुमारी ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय के शिक्षकों शिक्षक कर्मचारी,छात्र/ छात्राओं स्वयंसेवकों, युवाओं एवं ग्रामीणों को दवा खिलाए. कार्यक्रम पदाधिकारी,राष्ट्रीय सेवा योजना,डॉ.लक्ष्मण यादव ने सभी विद्यार्थियों को दवा सेवन के लिए प्रेरित लिया. ज्ञातव्य हो कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है जो मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है. जिसे सामान्यतः हाथी पांव के नाम से जाना जाता है इस बीमारी का लक्षण मुख्यतः प्रारंभ में नहीं दिखती है.कुछ वर्षों के उपरांत इसका लक्षण बुखार, हाथ, पैर में दर्द या सूजन देखने को मिलता है।

दवा सेवन के साथ-साथ श्री राजीव कुमार ने छात्रों को जागरूक भी किए. इस अवसर पर डॉ दिनेश प्रसाद,डॉ सूर्य प्रताप,डॉ.सुनील कुमार पासवान,डॉ सुनील कुमार पंडित,डॉ जितेन्द्र पाण्डेय,राघवेंद्र,संजय,ब्रिजेश,बब्लू,प्रवीण,पिंटू,राहुल,काजल,रानी,गुलशाना परवीन,मुस्कान,ख़ुशी इत्यादि मौजूद थे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}