सोयाबीन के भाव 8 हजार रुपये की मांग को लेकर चलाया किसान हस्ताक्षर अभियान
पहले दिन 1263 किसानों ने हस्ताक्षर कर दिया समर्थन
नारायणगढ़ । सोयाबीन के भाव एमएससी से भी नीचे हुवे किसानों को उपज का लागत मूल्य भी नही मिल पारहा है सोयाबीन के भाव 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ ने अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ब्लॉक कांग्रेस के फार्मेट पर किसान महा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया,व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते अन्नदाता किसानों को उनकी उपज के मूल्य नही मिल पारहे है और महंगाई चरम पर है सोयाबीन के भाव 8 हजार रुपये की मांग को लेकर आज हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है जो मंडलम,सेक्टर के साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर भी चलाया जाएगा उसके पश्चात हस्ताक्षर युक्त फार्मेट प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा जाएगा।
इस मौके पर किसान एवं जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार ने कहा कि किसान काफी संकट के दौर से गुजरता है कभी प्राकृतिक आपदा,तो कभी अन्य कारणों से फसलें बर्बाद होती रहती है।किसानों को उपज का लागत मूल्य नही मिल रहा है सरकार सिर्फ घोषणा ही कर रही है कि किसानों की आय दोगुनी होगी लेकिन अधिकांश जीन्स बाहर से आयात कर यहां किसानों की फलसो को ओने पौने दामो में ही खरीदा जाता है किसान गरीब से ओर गरीब होता जारहा है।
कांग्रेस नेता बाबुखा मेवाती ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार किसानों की नही अम्बानी अडानी की सरकार है सोयाबीन का समर्थन मूल्य 8 हजार रुपये क्विंटल होना चाहिए किसान को उसकी उपज का मूल्य निर्धारण करने के अधिकार मिलना चाहिए ।
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लियाकत मेव ने बताया कि सोयाबीन में इल्लियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जारहा है मंहगे से महंगे कीटनाशक भी काम नही कर पारहे है,नीलगायें फसलों को रौंद रही है भाजपा सरकार इनके लिए कोई ठोस कार्ययोजना नही बना पारही है कि इनका खात्मा कैसे हो।
अजित कुमठ ने बताया की अब समय आगया है कि किसानों को जागरूक होना पड़ेगा और अपने अधिकारों के लिए व फसलों के वाजिब दामो को लेकर सड़क पर लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
इस अवसर पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल गुप्ता,प्रेमप्रकाश यादव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव,मंडलम अध्यक्ष कैलाश बंगारिया,बलवन्त पाटीदार,जनपद सदस्य श्यामलाल मालवीय चावली,जिला कांग्रेस सचिव सुभाष पाटीदार,नरेंद्र डाका,दिलीप जैन,लालाभाई पाटीदार बरुजना, राहुल डाँगी, विनोद बैरागी,दिनेश बैरागी,पवन पाटीदार, जगदीश यादव,सुनील भगत,भोला पाटीदार,मांगीलाल जी ,रमेश यादव,शिवलाल रूपरा, जितेंद्र कापडिया, नय्यूम भाई हरसोल,ओमप्रकाश बसेर,अनिल मुलासिया,राहुल धनगर, सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेसजन मौजूद थे ।