धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ

छोटीकाशी के भक्त रंगें कन्हैया कि भक्ति में, मंदिरों पर बाल गोपाल कि पूजा आरती तो गणपति चौक में हुआ मटकी फोड़ कार्यक्रम

////////////////////

गणपति चौक मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिंदू रक्षक आर्मी टीम विजेता रही

सीतामऊ। धर्म कि नगरी छोटी काशी में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कहीं भजन कीर्तन तो वही मंदिरों में भव्य सजावट कि गई। तथा भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप कि स्थापना कर देर रात्री लगभग 12 बजे भक्तों द्वारा महा आरती कर श्री कृष्ण के दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया। तथा पंजेरी प्रसाद का वितरण किया गया।

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नगर के रामद्वारा में रामद्वारा समिति के तत्वाधान में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं नगर के गोवर्धन नाथ मंदिर हांडिया बाग हनुमान मंदिर, बस स्टैंड जबरिया हनुमान जी मंदिर रतनकुंड चारभुजानाथ मंदिर, राजवाड़ा चौक स्थित राम मंदिर श्री कृष्ण मंदिर जगदीश मंदिर गणपति चौक स्थित मंदिर सहित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में भगवान श्री कृष्ण कि महा आरती भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

वहीं नगर के गणपति चौक में श्री राधे रानी मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी, तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा,नायब तहसीलदार सुश्री प्रतिभा भाभर मुक्ति धाम समिति अध्यक्ष मुकेश चौरड़िया, अधिवक्ता सिद्धार्थ बिट्टू सोनी , मुक्ति धाम समिति सचिव संजय चौहान संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया, गोपाल मालवीया खाती पार्षद एवं स्वर्णकार समाज अध्यक्ष अरुण सोनी सरकार के अतिथि में आयोजित किया गया। आयोजन रात्रि 10 बजे प्रारंभ हुआ हुआ जो देर रात्री तक जारी रहा।कार्यक्रम में हिन्दू रक्षक आर्मी, बालकृष्ण ग्रुप, बड़ा गणपति उत्सव मित्र मंडल, हनुमान झंडा समिति जय मां जोगनिया टीम द्वारा मटकी फोड़ का प्रयास अलग अलग टीमों द्वारा मटकी फोड़ने के प्रयास किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन नपं सभापति विवेक सोनगरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के संरक्षक स्वर्गीय श्री संजय जी सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया तत्पश्चात आयोजनकर्ता राधेश्याम ग्वाला के नेतृत्व में राधे रानी मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा अतिथियों का फुल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। आयोजन में भाग लेने के लिए टीमों द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कि गई वहीं मटकी फोड़ने वाली टीम को प्रथम बार में 1100 से 2100,2600 रुपए2800 इस प्रकार बढ़ती हुई राशि में पुरस्कार विजेता टीम को दिए जानी कि घोषणा कि जा रही थी। रात्रि 11.30 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिंदू रक्षक आर्मी टीम द्वारा मटकी फोड़ी गई। विजेता टीम को 3100 रुपए का अतिथि गणों द्वारा फुल माला पहनाकर स्वागत कर प्रदान किया। जैसे मटकी फोड़ी युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा और आलकी और पालकी जय कन्हैया लाल की से आयोजन स्थल गुंज उठा।इस अवसर पर पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी के साथ लगा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}