अपराधनीमचनीमच

गले पर चाकु मारकर पुत्र की हत्या करने वाले पिता को तत्काल आलोट पुलिस द्धारा गिरफ्तार 

आरोपी पिता के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

06.08.2025 को रात्री करीब 11.30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम धरोला मे गायरी मे समाज के व्यक्ति द्धारा अपने पुत्र को चाकु से गर्दन पर वार कर घायल करने व ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल लाने की सूचना पर तत्काल आलोट पुलिस द्धारा सीएच आलोट पहुंचा गया जहाँ पर घायल समरथ पिता गोर्धन चोधरी जाति गायरी की गले व मुँह पर चाकु से आई चोंट के कारण मृत्यु होने से सूचना कर्ता की रिपोर्ट पर तत्काल मर्ग व अपराध देहाती नालसी ली गई व घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया बाद आरोपी की तलाश करते आरोपी गोर्धन घर के पीछे बाडे मे अंधेरे मे छुपा हुआ मिला जिसे तत्काल मौके पर गिरफ्तार किया गया व मौके पर मिले घटना मे प्रयुक्त सब्जी काटने के लोहे के धारदार चाकु को जप्त किया गया। आरोपी गोर्धन पिता कचरुलाल गायरी उम्र 61 साल निवासी धरोला से पुछताछ की जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, उनि मनोज पाटीदार, उनि प्रमोद राठौर, सउनि विष्णुलाल लोहार, प्रआर 528 अमित भावसार, आर 241 अंकित काला, आर 490 दीपक पाटीदार, आर 675 थोभर, आर 955 रोनक पोरवाल, आर 1198 बाबुलाल मालवीय, आर 1076 जीवन की महत्वपुर्ण भुमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}