
**************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
18 साल की पीड़ा का आक्रोश बाहर निकलने का समय आ गया है , प्रदेश की जनता को कष्ट देने वाली सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है प्रदेश में घोटाले भी छुपे हुए नहीं है l प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं बड़ी है उसके बात कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप सिंह इंदौरा ने ताल में एक विशाल सभा मैं कहीं आक्रोश यात्रा की सभा को यात्रा प्रभारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की लाडली बहने को धोखा दे रही है सरकार भारी भरकम बिजली के बिल दे रही है गैस की टंकी ₹1100 में दी जा रही है l महंगाई चरम सीमा पर है l मैं यात्रा लेकर जहां भी जा रहा हूं वहां पर जनता का अपार समर्थन मिल रहा है प्रदेश की जनता सरकार से उबर गई है , उन्होंने मालवी भाषा में भी अपना उद्बोधन देते हुए जनता का दिल जीत लिया l पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 18 साल में महिलाओं की याद नहीं आई चुनाव के समय महिलाओं की याद की जा रही है लाडली बहनों को धोखा दिया जा रहा है l प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर कटाक्ष भी किया है l उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बन रही है वह सरकार आते ही कांग्रेस ने जो वादे किए हैं वह पूरे किए जाएंगे
जगह-जगह गुड्डू समर्थकों का काफिला
चांद आक्रोश यात्रा रात्रि 9:00 बजे करीब बरखेड़ा कला पहुंची यहां पर जीतू पटवारी ने संबोधित किया वहीं कांग्रेस के अजीत बोरासी ने कार्यकर्ताओं के साथ 51 किलो का हार जीतू पटवारी को पहनाया है l यात्रा का प्रेमचंद गुड्डू समर्थक कार्यकर्ताओं ने कराडिया सेमलिया लसूडिया ताल फंटा मैं जीतू पटवारी का भव्य स्वागत किया गया l अंतिम समय गांधी चौक ताल में प्रेमचंद गुड्डू समर्थकों द्वारा आमसभा आयोजित की गई बडावदा हाटपिपलिया आलोट खरवा कला कसारी सहित कई गांव के विधानसभा के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे l रात 11 बजे आमसभा मैं करीब 5 000 संख्या मौजूद
रहीl पूर्व सांसद गुड्डू ने जन आक्रोश रैली में समनवय बनाने का काम किया l गुड्डू समर्थक अनिल शुक्ला , रमेश पाठक , कांतिलाल सिसोदिया , डॉ अशोक जैन , डॉ सुनील चोपड़ा , तेजेंद्र सिंह जादौन , कुलदीप सिंह परिहार , लाल सिंह गुर्जर , उमराव सिंह गुर्जर , शंकर सिंह बना अरविंद हाडा , दरबार सिंह , सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता थे l