नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 अगस्त 2024

 

चारभुजा पैदल यात्रा नीमच से प्रस्थान करेगी

नीमच 21 अगस्त 2024। श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के तत्वावधान में विगत 34 वर्षों की परंपरा अनुसार पद यात्रियों का समूह नीमच से चारभुजानाथ तीर्थ के लिए 6 सितम्बर षुक्रवार को सुबह 8 बजे  प्रस्थान करेगा । पदयात्री 6 सितम्बर को प्रातः 8 बजे बारादरी चौराहा के समीप नया बाजार स्थितश्री बड़े बालाजी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना के बाद प्रस्थान करेंगे। पदयात्री बैंड बाजों पर भजन कीर्तन की स्वर लहरियों के साथ निकलेंगे। पदयात्री हाथों में चारभुजा की केसरिया ध्वजा लिए पैदल समूह में निकलेंगे। यात्री बारादरी चौराहे से बजरंग चौक बिहार गंज नया बाजार नरसिंह मंदिर श्री राम चौक घंटाघर कमल चौक गायत्री मंदिर से नयागांव होते हुए निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी पैदल यात्री मार्ग में आयोजित भजन सुंदरकांड एवं आरती में अनिवार्य रूप से सहभागी बनेंगे। यात्रा के मार्ग में स्थान स्थान पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया जाएगा।
मंडल  सेवक राजेंद्र मंडोवरा व हेमंत अजमेरा ने बताया कि पदयात्रा नीमच, जावद, कनेरा एवं सरवानिया महाराज से 6 सितम्बर षुक्रवार को ही प्रस्थान करेगी जहां से नयागांव में यात्रियों का संगम होगा तत्पश्चात निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पदयात्रा 7 सितम्बर षनिवार को निम्बाहेडा से आवरी माता के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद 8 सितम्बर रविवार को आंवरी माता से सांवरियाजी मण्डफिया के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार यात्रा 9 सितम्बर सोमवार षनिदेवजी से आकोला के लिए प्रस्थान करेगी। 10 सितम्बर मंगलवार को फतेहनगर से प्रस्थान कर नाथद्वारा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। 11 सितम्बर बुधवार को प्रातः श्रीनाथजी दर्शन करने के बाद यात्रा राजनगर के लिए प्रस्थान करेगी। जहां से 12 सितम्बर गुरूवार को चारभुजा जी पहुंचेगी। 13 सितम्बर षुक्रवार को रोकडिया हनुमानजी व 14 सितम्बर षनिवार को एकादशी उत्सव चारभुजा जी में सहभागी बनेगी। इसके बाद 15 सितंबर रविवार को चारभुजा जी से प्रातः 9ः30 बजे प्रसादी लेकर दोपहर 12ः30 बजे अपने अपने क्षेत्र के लिए वापस प्रस्थान करेगी। पदयात्री अधिक जानकारी के लिए चारभुजा मित्र मंडल के पदाधिकारियों सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।

==================

उद्यानिकी विभाग व्‍दारा बर्डिया नर्सरी में कृषक प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 23 अगस्‍त 2024, राज्‍य पोषित योजना अंतर्गत उद्यानिकी विभाग व्‍दारा बर्डिया नर्सरी (मनासा) पर उद्यान फल रोपण करने वाले कृषकों का एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शुक्रवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्‍नौजी, कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी,श्री जे.पी.सिह एवं सेवानिवृत्‍त उद्यानिकी श्री सुभाष शर्मा, श्री नरेंद्र व्‍यास ने कृषकों को फल, पौधारोपण की उन्‍नत तकनीकी के बारे में विस्‍तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया तथा उद्यानिकी फसलों में किट नियंत्रण के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण में मनासा विकासखण्‍ड में 20 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

==========

सांसद सुधीर गुप्ता प्राक्कलन समिति में सदस्य बनाए गए
मंदसौर। सांसद सुधीर गुप्ता को प्राक्कलन समिति का सदस्य बनाया गया। इस समिति में लोकसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियम के तहत प्रत्येक वर्ष लोकसभा के543 सदस्यों में से 30 सदस्य निर्वाचित होंगे । प्राक्कलन समिति समय-समय पर जांच के लिए किसी भी मंत्रालय या मंत्रालयों के समूह या उनके अंतर्गत आने वाले विषयों या ऐसे सामाजिक और सरकारी संगठनों से संबंधित प्रकरणों का चयन करेगी ।  जांच किए गए विषय के संबंध में समिति की टिप्पणियां  व सिफारिश  समिति के सभापति लोकसभा में प्रस्तुत करेंगे। समिति समय-समय पर यदि आवश्यक होगा तो जांच के चयनित विषयों के लिए देशभर में उन संस्थाओं प्रतिष्ठानों का अध्ययन दोरा कर सकती है । समिति का उद्देश्य प्रशासन में दक्षता और मितव्ययिता लाना, वैकल्प नीतियों का सुझाव देना, यह जांच करना कि  अनुमानों में निहित नीति की सीमाओं के अंदर ही धनराशि व्यय की गई है ।ग्रामीण विकास मंत्रालय, सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय , नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय ,विद्युत मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय , उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय ,वित्त मंत्रालय, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, पतन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय,  रसायन और उर्वरक मंत्रालय,  शिक्षा मंत्रालय पर्यटन मंत्रालय, संचार मंत्रालय, कारपोरेट कार्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, विधि और न्याय मंत्रालय, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय ,जनजाति कार्य मंत्रालय कोयला मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सहकारिता मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, वाणिज्य उद्योग मंत्रालय ,कौशल विकास और उद्यम  मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, अंतरिक्ष विभाग, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ,नीति आयोग कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभागों में समिति समय-समय  पर कार्यों का प्राक्कलन करेगी, विषयों का चयन करेगी और लोकसभा में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी । उक्त समिति में निम्नलिखित 30 सदस्य सम्मिलित हैं समिति के अध्यक्ष  संजय जयसवाल होंगे। समिति का सदस्य बनाए जाने पर सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया है ।

===========

एडीएम व्‍दारा पशु क्रुरता अधिनियम के तहत जप्‍तशुदा आठ वाहन राजसात

नीमच 23 अगस्‍त 2024,एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड व्‍दारा पुलिस थाना जावद के अपराध क्र.401/2023 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 तथा पशु क्रुरता अधिनियम अंतर्गत आदेश पारित कर प्रकरण में जप्‍तशुदा आठ वाहन राजसात किए गए है।

ए.डी.एम. श्रीमती गामड़ द्वारा जप्‍त वाहन ट्रक वाहन क्रमांक आ.जे.46 जी.ए.4517, ट्रक वाहन क्रं. आर.जे.21.जी.सी.2786, ट्रक वाहन क्रं.आर.जे.21.जी.सी.7786, ट्रक वाहन क्रं.आर.जे.21.जी.डी.1599, ट्रक वाहन क्रं.आर.जे.21.जी.सी.9193, ट्रक वाहन क्रं.आर.जे.21.जी.डी.9999, पिकअप वाहन क्रं.एम.एच.20.डी.ई.2873, पिकअप वाहन क्रं. एम.पी.14.जी.सी.2655 तथा उनमें क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे कुल अवैध 96 नग बैल (गौवंश) को म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम पशु परिरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के उल्‍लंघन के फलस्‍वरूप म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध नियम के तहत शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।

======================

एडीएम व्‍दारा गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत दो वाहन राजसात

नीमच 23 अगस्‍त 2024,एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड व्‍दारा पुलिस थाना जावद के अपराध क्र.292/2024 धारा 4,6,9(1) म.प्र.गौवंश अधिनियम 2004 एवं म.प्र. कृषक‍ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम के तहत आदेश पारित कर दो प्रकरणों में जप्‍तशुदा वाहन शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया गया है। एडीएम व्‍दारा थाना जावद के अपराध क्रमांक 292/2024 में जप्‍त पि‍कअप वाहन क्र.आर.जे.08जी.ए. 6594 एवं उसमें ले जाए जा रहे तीन नग गौवंश को शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।

इसी तरह थाना जावद के अपराध क्रमांक 192/2024 पशुओं के प्रति क्रुरता अधिनियम 1960 के प्रकरण में जप्‍तशुदा वाहन टाटा ट्रक क्रमांक आर.जे.21 जी.सी. 8855 एवं उसमें परिवहन कर ले जाए जा रहे 23 नग गौवंश को शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया गया है।

================

जिले में अब तक औसत 671.3 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 23 अगस्‍त 2024, नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 671.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच 553 मि.मी., जावद में 753 मि.मी. एवं मनासा में 708 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि मे जिले में औसत 533.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। गत वर्ष नीमच में 537 मि.मी., जावद में 585.4 मि.मी. एवं मनासा मे 477 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

जिले में 23 अगस्‍त 2024 को प्रात: 8 बजे तक की प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 18.6 मि.मी. वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 3 मि.मी., जावद में 3 मि.मी. एवं मनासा में 50 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है।

================

नीमच जिले में आठ प्रधानमंत्री जनऔषधी केंद्र संचालित

रियायती दरों पर मिल रही है औषधियॉं

नीमच 23 अगस्‍त 2024, नीमच जिले में मरीजों को रियायती दरों पर औषधियॉ उपलब्‍ध कराने के लिए आठ स्‍थानों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केंद्र संचालित किए जा रहे है। इन जनऔषधी केंद्रों पर जेनेरिक दवाईयां रियायती दरों पर उपलब्‍ध कराई जा रही है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को निर्देश दिए है, कि शासकीय चिकित्‍सको को निर्देशित करें कि यदि कोई दवाई शासकीय चिकित्‍सालय में उपलब्‍ध नहीं है, तो वह दवाई अनिवार्य रूप से जनऔषधी केंद्रों से प्राप्‍त करें। कलेक्‍टर ने निजी चिकित्‍सकों से भी कहा है, कि वे मरीजों को जनऔषधी केंद्रों से रियायती मूल्‍य पर दवाई लेने के लिए प्रेरित करें।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया कि नीमच शहर में प्‍लाट नम्‍बर 33 शास्‍त्री नगर विमल क्‍लीनिक के पास नीमच में श्री प्रदीप कुमार त्रिवेदी व्‍दारा जनऔषधी केंद्र संचालित किया जा रहा है। जावद में दुकान क्रमांक 6 दीनदयाल उपाध्‍याय कॉम्‍पलैक्‍स नीमच रोड जावद में श्रीमती पुजा चंद्रावत, सहकारी समिति दुकान नम्‍बर 7 सरवानिया महाराज में श्री कुलदीप कुमार जैन, बस स्‍टैण्‍ड रोड़ मनासा पर श्री सुनील भील, सहकारी समिति बस स्‍टैण्‍ड एरिया पिपलिया रावजी तहसील मनासा में श्री विजय ओझा एवं श्री विजय सिह राजपूत, सहकारी समिति दुकान नम्‍बर 2 जीरन चीताखेडा रोड, जीरन में सहकारी समिति प्रबंधक श्री गोपाल सिह रौठार, सहकारी समिति दुकान नम्‍बर 7 बस स्‍टैण्‍ड रतनगढ़ पर प्रबंधक श्री संतोष कुमार शर्मा एवं सहकारी समिति गांधी सागर रोड़ रामपुरा में प्रबंधक श्री रूपेश कुमार सारू व्‍दारा जन औषधी केंद्र संचालित किए जा रहे है। इन केंद्रों पर रियायती दरों पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्‍ध है। आमजन इन औषधी केंद्रो से रियायती दर पर जैनेरिक दवाईयॉ क्रय कर सकते है।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया कि जन औषधी केंद्रों पर मिलने वाली दवाईयॉ उच्‍च गुणवत्‍ता एवं मानक की होकर बाजार में प्रचलित ब्रांडेड दवाईयों की तुलना में अत्‍यंत कम दरों पर उपलब्‍ध है। उन्‍होने जिले के ऐसे सभी मरीज जिन्‍हें निरंतर दवाईयों की आवश्‍यकता होती है, और वे बाजार से खरीदकर ब्रांडेड दवाईयॉ ले रहे है, उनके लिए जन औषधी केंद्र बेहतर विकल्‍प है। मरीज अपने निकट के जन औषधी केंद्रों से रियायती दरों पर दवाईयां प्राप्‍त कर सकते है।

=====================

जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा

शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

नीमच 23 अगस्‍त 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश में आगामी 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये है। निर्देश में जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों और उनसे जुड़े स्थलों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जन्माष्टमी पर्व पर प्रत्येक जिले में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों की साफ-सफाई कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन के साथ भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं, योग आदि पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल, कॉलेज में आयोजित कराये जाएंगे। प्रदेश के ऐसे स्थल जहाँ भगवान श्रीकृष्ण के जीवन में जुड़े विशेष प्रसंग स्थलों जैसे कि जानापाव, अमझेरा, नारायणा एवं सांदीपनी आश्रम उज्जैन में जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

जन्माष्टमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शास्त्र सम्मत मंदिर निर्माण के स्थापत्य एवं उनकी विशेषताओं से अधिक से अधिक लोगो को अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रसंगो, कथानकों, आख्यानों से चारभुजा पैदल यात्रा नीमच से प्रस्थान करेगी
नीमच 21 अगस्त 2024। श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के तत्वावधान में विगत 34 वर्षों की परंपरा अनुसार पद यात्रियों का समूह नीमच से चारभुजानाथ तीर्थ के लिए 6 सितम्बर षुक्रवार को सुबह 8 बजे  प्रस्थान करेगा । पदयात्री 6 सितम्बर को प्रातः 8 बजे बारादरी चौराहा के समीप नया बाजार स्थितश्री बड़े बालाजी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना के बाद प्रस्थान करेंगे। पदयात्री बैंड बाजों पर भजन कीर्तन की स्वर लहरियों के साथ निकलेंगे। पदयात्री हाथों में चारभुजा की केसरिया ध्वजा लिए पैदल समूह में निकलेंगे। यात्री बारादरी चौराहे से बजरंग चौक बिहार गंज नया बाजार नरसिंह मंदिर श्री राम चौक घंटाघर कमल चौक गायत्री मंदिर से नयागांव होते हुए निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी पैदल यात्री मार्ग में आयोजित भजन सुंदरकांड एवं आरती में अनिवार्य रूप से सहभागी बनेंगे। यात्रा के मार्ग में स्थान स्थान पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया जाएगा।
मंडल  सेवक राजेंद्र मंडोवरा व हेमंत अजमेरा ने बताया कि पदयात्रा नीमच, जावद, कनेरा एवं सरवानिया महाराज से 6 सितम्बर षुक्रवार को ही प्रस्थान करेगी जहां से नयागांव में यात्रियों का संगम होगा तत्पश्चात निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पदयात्रा 7 सितम्बर षनिवार को निम्बाहेडा से आवरी माता के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद 8 सितम्बर रविवार को आंवरी माता से सांवरियाजी मण्डफिया के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार यात्रा 9 सितम्बर सोमवार षनिदेवजी से आकोला के लिए प्रस्थान करेगी। 10 सितम्बर मंगलवार को फतेहनगर से प्रस्थान कर नाथद्वारा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। 11 सितम्बर बुधवार को प्रातः श्रीनाथजी दर्शन करने के बाद यात्रा राजनगर के लिए प्रस्थान करेगी। जहां से 12 सितम्बर गुरूवार को चारभुजा जी पहुंचेगी। 13 सितम्बर षुक्रवार को रोकडिया हनुमानजी व 14 सितम्बर षनिवार को एकादशी उत्सव चारभुजा जी में सहभागी बनेगी। इसके बाद 15 सितंबर रविवार को चारभुजा जी से प्रातः 9ः30 बजे प्रसादी लेकर दोपहर 12ः30 बजे अपने अपने क्षेत्र के लिए वापस प्रस्थान करेगी। पदयात्री अधिक जानकारी के लिए चारभुजा मित्र मंडल के पदाधिकारियों सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।सभी वर्गों को अवगत कराने के लिये भी समुचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}