भारतीय अफीम किसान विकास समिति 12 जून को अपर कलेक्टर को देगा ज्ञापन

************************************
लदुना।भारतीय अफीम किसान विकास समिति मंदसौर केद्वारा अफीम किसानों कि समस्याओं को लेकर तहसील सीतामऊ में 12 जून 2023 को हांडियां बाग गौशाला में धरना देकर अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।भारतीय अफीम किसान विकास समिति मंदसौर के जिलाध्यक्ष भोपाल सिंह शक्तावत दीपाखेड़ा ने बताया कि 12 जून को किसानों कि बैठक 11 बजे से शुरू होगी तत्पश्चात 3 बजे अतिरिक्त कलेक्टर को किसानों द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक का आयोजन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट व जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में कि जायेगी जिसमें मंदसौर जिला कि कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा इस अवसर पर उपस्थित किसानों से आगे कि रणनीति, समस्याओं को लेकर चर्चा कि जाएंगी श्री शक्तावत ने बताया कि आगामी माह में दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है उसकी तारीख भी वहां मीटिंग में निश्चित की जाएगी और वित्त राज्य मंत्री और महामहिम राष्ट्रपति को भी प्रधानमंत्री वित्त मंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा ज्ञापन में निम्न मांगें रखी जाएगी जिसमें 1.भारतीय अफीम किसान विकास समिति संयुक्त किसान मोर्चा मांग करता है पुराने कटे हुए और रुके हुए 1980 से आज दिन तक के सभी लाइसेंस बहाल की जाए,2. लांचिंग पद्धति से सभी नए पट्टे दिए जाएं और सीपीएस पद्धति पर पुनर्विचार किया जावे अफीम का प्रसंस्करण का निजीकरण बंद किया जाए।, 3.डोडा चूरा सभी किसानों का भारत सरकार खरीदें।, 4 सितंबर महीने में ही नई अफीम नीति जारी की जावे और सभी लाइसेंस ऑनलाइन किया जाए।,5.यह है कि विदेशों से अफीम से बनने वाली जीवन रक्षक दवाइयां खसखस कोडीन मार्फिन थीबेन व अन्य दवाइयों का आयात बंद किया जावे और भारत में ही किसानों के लाइसेंस बढ़ाकर भारत को आत्मनिर्भर बनावे और किसानों को राहत पहुंचाए।
भारतीय अफीम किसान विकास समिति जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह शक्तावत दीपाखेड़ा ने सभी अफीम किसानों से अपील करते हुए कहा कि 12 जून को सीतामऊ हांडियां बाग गौशाला में प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाए।