धोखाध़डी कर 18 लाख का ट्रक भंगार मे 05 लाख मे खरीदने वाले आरोपी केलाश गाडोलिया ब्यावर राज. को किया गिरफ्तार

****************************
आरोपी के कब्जे के कटे हुए ट्रक के हिस्से पुर्जे कुल कीमत 05 लाख रुपये का मश्रुका किया जप्त
गरोठ- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकश्री महेन्द्र तारनेकर गरोठ एवं सुश्री निकिता सिंह, एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार के कुशल नैतृत्व में 02 वर्ष पुर्व ट्रक खरीद कर धोखधडी कर ट्रक काटने के मामले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से ट्रक के पुर्जे कीमती कुल 05 लाख रुपये के किये जप्त ।
फरियादी श्रीकृष्ण पिता कँवरलाल गुर्जर नि0 नावली थाना गांधीसागर ने रिपोर्ट किया था कि उसने उसका टाटा कंपनी का ट्रक क्र0 MP14HB0440 को रउफ उर्फ रिजवान पिता सादिक मंसुरी नि0 मंदसोर , कोमल पिता सत्यनारायण लोहार नि0 मंदसोर व आफताब पिता फतेह मोहम्मद नि0 बेगु जिला चित्तोडगढ को 10 लाख रुपये मे (01 लाख नगद लेकर) बेचा था उक्त ट्रक आरोपी जाकिर नि मोडक व शहजाद नि0 झालावाड ने अपने साथियो के साथ मिलकर धोखाधडी कर ब्यावर (अजमेर) के केलाश गाडोलिया को 03 लाख 50 हजार रुपये मे बेच दिया था फरियादी श्रीकृष्ण को दो साल से बचे हुए रुपये नही दे रहै थे जो रिपोर्ट पर थाना गरोठ पर अप0 क्र0 165/21 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तभी से आरोपीगण फरार चल रहै थे प्रकरण काफी पुराना होने से एक टीम गठित कर कडी से कडी जोडकर आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ मे केलाश गाडोलिया नि0 ब्यावर राजस्थान को बेचना बताया था तभी से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था आरोपी केलाश गाडोलिया को कल दिंनाक 08.05.23 को गिरफ्तार कर उसके गोदाम ब्यावर (अजमेर) से उपरोक्त ट्रक के केबिन , डीजल टेंक , चेचिस , टायर के रिंग , गेस कटर मशीन व आदि सामान कीमती 05 लाख रुपये का जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी– केलाश पिता मोहनलाल लोहार उम्र 42 वर्ष नि0 लोहार बस्ती पारस कालोनी ब्यावर राज0
फरार आरोपी –जाकिर पिता रमजान शाह नि0 मोडक जिला कोटा राजस्थान
जप्त मश्रुका सट्टा सामग्री-
ट्रक क्र MP14HB0440 के केबिन , डीजल टेंक , चेचिस , टायर के रिंग , गेस कटर मशीन व आदि सामान कीमती 500000 रुपये
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि0 सुभाषचन्द्र गिरी, काउनि हरिकिशन चोधरी, कासउनि बलवान सिंह देवडा, प्रआर 249 रामसिंह गुर्जर, आर 422 सिराज खान, आर 810 पंकेश कुमावत, का सराहनीय योगदान रहा ।