Uncategorized

विशाल निशुल्क परामर्श जांच एवं चिकित्सा शिविर 22 अगस्त को पिपलिया मंडी में

 

पिपलिया मंडी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर एवं पिपलिया पत्रकार हितार्थ एवम सामाजिक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क परामर्श जांच एवं चिकित्सा शिविर 22 अगस्त 24 गुरुवार को गोपाल मिल परिसर प्रताप कालोनी पिपलिया मंडी में प्रातः 10 से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

उक्त विशाल निशुल्क शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सकों द्वारा दांत संबंधित सभी बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जावेगा, दांत संबंधित इलाज हेतु हॉस्पिटल से वेन आएगी जिसमें वरिष्ठ दंत चिकित्सक उपस्थित रहेंगे और सभी प्रकार के दातों का इलाज करेंगे।

वही नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच मोतियाबिंद का ऑपरेशन लेंस सहित निशुल्क किया जाएगा, ऑपरेशन वाले मरीजों को उसी दिन अस्पताल की बस से ले उदयपुर ले जाया जाएगा, तथा आने जाने वह अस्पताल में रहने व मरीज के साथ रहने वाले का भी भोजन रुकना सब निशुल्क होगा।

इसी के साथ नाक कान गला व बहरेपन का उपचार तथा हड्डी रोग में सभी तरह के ऑपरेशन कमर व घुटने के दर्द का उपचार भी किया जाएगा,एवं वक्ष एवम क्षय रोग में टीवी, सिलीकोसीस बीमारी का निशुल्क उपचार किया जाएगा ।साथ ही चर्म रोग विभाग द्वारा निशुल्क कील मुंहासे सफेदाग एवं चर्म रोगों का उपचार एवमबच्चों के सभी तरह के रोगों का निशुल्क उपचार निशुल्क किया जाएगा ।तथा मनोचिकित्सक विभाग द्वारा निशुल्क नशा मुक्ति एवं मानसिक रोगों का उपचार भी किया जाएगा।स्त्री एवं प्रस्तुति विभाग द्वारा वरिष्ठ महिला चिकित्सकों द्वारा जांच उपचार एवं निशुल्क डिलीवरी की सुविधा भी उक्त शिविर में प्रदान की जा रही हे।

पिपलिया पत्रकार हितार्थ एवं सामाजिक कल्याण समिति ने क्षेत्र व अंचल नगर के समस्त नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शिविर में उपरोक्त बीमारियों के ईलाज हेतु उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आप अपने-अपने परिवार स्नेही जनों रिश्तेदारों को अवगत कराकर इस विशाल निशुल्क शिविर का लाभ दिलावे। उक्त शिविर में पंजीयन करवाने पर सभी बीमारियों का इलाज ऑपरेशन आदि निशुल्क किया जाएगा।अतः अधिक से अधिक संख्या में समय से उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने के साथ ही शिविर पूर्व आवश्यक रूप से पंजीयन शिविर के पूर्व ही करवा लेवे पंजीयन करवाए जाने पर पेसिफिक कॉलेज एवं अस्पताल में जाने हेतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रतिदिन बस सेवा निशुल्क उपलब्ध रहती है जो शिविर के पंजीयन की पर्ची दिखाने पर निशुल्क सेवा देती हे। उक्त बस प्रतिदिन पिपलिया मंडी से प्रातः 4:00 बजे चौपाटी से मिलती है।तथा अस्पताल से वापसी के लिए प्रतिदिन अस्पताल से दोपहर 1:00 बजे बस निकलती है।उक्त शिविर में पंजीयन वाले सभी मरीजों के इलाज उपचार का निशुल्क इलाज ऑपरेशन होगा।सभी अपना आधार कार्ड आवश्यक रूप से साथ लावे।

उक्त शिविर में पंजीयन हेतु न्यू बल्लू मोटर्स बल्लू भाई कुरेशी पिपलिया मंडी. 9424077616,एवं नईदुनिया जिला ब्यूरोचिफ डाक्टर स्वप्निल ओझा मंदसौर 9425107617,मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष पिपलिया मंडी कृष्ण कुमार भूत 9425105069,मंडी व्यापारी संघ सचिव पिपलिया मंडी राम प्रसाद फरक्या, 9425108464 युवा समाज सेवी राज नागदा गुड़भेली बड़ी 7000810663 ,पूर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर जय श्री टेलीकॉम, 9425441507 , डॉक्टर बसंत शर्मा नटराज मेडिकल 942544165 8 ,कमल सोनी राजकमल ज्वेलर्स नगर परिषद के सामने पिपलिया मंडी 9827822009,शोभित बंसल श्री राम मेडिकल ब्रिज के पास,8269445951,ऋषभ दक नाकोड़ा मेडिकल नारायणगढ़ 930066704 4,पत्रकार पंकज जैन टकरावद 9575243454 ,पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता मन्नालाल राठौर 9425 44167 ,पत्रकार रवि पोरवाल 799 63019 8,कौशिक मेडिकल अक्षय कौशिक 9893724044, मनीष जैन अर्थ 7000409609,पार्षद बाबू मंसूरी 9329013838 एवंशिविर पंजीयन हेतु तथा निशुल्क वाहन हेतु राकेश पंवार मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पेसिफिक कालेज एवम अस्पताल से मोबाइल नंबर 9893 888 515 व 99289 61515 पर संपर्क कर अपना पंजीयन शिविर के पूर्व करवा लेवे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}