लहसुन लेकर मंडी आये किसान की ह्रदयघात से मोके पर ही मौत

कोरोना काल के बाद हार्टअटैक से होरही मोते चिंताजनक – अनिल शर्मा
पिपलीया मंडी। कोरोना काल के बाद लगातार हार्टअटैक व साइलेंट अटेक से होरही लगातार मोते निश्चित ही एक चिंता का विषय है। शुक्रवार को प्रातः 7,30 बजे नीमच सिटी थाना क्षेत्र के किसान मदन सिंह पिता खुमान सिंह 74 वर्ष पिपलिया कृषि उपजमंडी में मोटर साईकिल से दो बोरी लहसुन लेकर बेचने आये जहा व मंडी गेट के बाहर मंडी में प्रवेश को लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि अचानक उन्हें चक्कर आने लगे और गिरने लगे तभी गेट पर तैनात मंडी सुरक्षा कर्मी नंदकिशोर वर्मा तत्काल मोटरसाइकिल के पास पहुंचे व किसान मदन सिंह को संभाला और उन्हें सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लेगये जहा डॉक्टर नरवरे ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित किया।दोपहर बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा।
मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया व परिजनों की सूचना पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा भी तत्काल अस्पताल पहुंचे व असामयिक हुवे इस घटना क्रम से व्यतीत रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया व अनुविभागीय अधिकारी श्री रविन्द्र जी परमार को भी घटना की जानकारी दी।शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के बाद अटेक ओर साइलेंट अटेक की घटनाएं लगातार बढ़ रही है यह एक चिंता का विषय है स्वास्थ विभाग इस पर रिसर्च कर जनता में विश्वास पैदा करे व जगह जगह केम्प लगाकर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक जानकारी भी दे कि तरह हमारी दिनचर्या बनाये की हम ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ रह सके।