हिंगलाज गढ़ माताजी मे फलिहार वितरण एवं पौधारोपण किया वांछित फाउंडेशन कार्यकर्ताओं ने वांछित फाउंडेशन

भानपुरा।वांछित फाउंडेशन मध्य प्रदेश मंदसौर हिंगलाजगढ़ माता के दरबार मे श्रद्धालुओं के लिए किया सल्पहार चाय व्यवस्था व उसके पश्चात पौधारोपण सावन के पवित्र मास में वांछित फाउंडेशन की टीम द्वारा हिंगलाज गढ़ में हिंगलाज माताजी आने वाले भक्तों के लिए सल्पहार व चाय की व्यवस्था वांछित फाउंडेशन की टीम द्वारा की गयी व पौधारोपण किया जिसमे वांछित फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व ग्राम वासी उपस्थित रहे।
विष्णु पाटीदार, सरपंच राजू पोसवाल, जीवराज गुर्जर, मांगीलाल राठौर, सोनू भारती, प्रमोद धाकड़,शिवराज गुर्जर, पूसा गुर्जर, सत्यनारायण माली , जगदीश धाकड़,रघुवीर मीणा,जगदीश गुर्जर, मानसिंह ररासी,सावरा गुर्जर, नाहर सिंह जी , पांचूराम गुर्जर, लालचंद मीणा, धनराज शर्मा, श्याम धाकड़, धनराज सेन, कारू भील ठाकुर,भगवान मीणा हनुमान शर्मा,व सभी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।