कार्रवाईमंदसौर जिलाशामगढ़
गुणवत्ता विहीन मड़पंप देख अध्यक्ष हुए नाराज, लगाई भुगतान पर रोक

शामगढ़ ।नगर परिषद शामगढ़ में ठेकेदार के द्वारा शौचलय व गन्दगी को मड़पंप भेजा गया पंप की क्वालिटी एवं गुणवत्ता में तकनीकी खामियां पाई गई उसकी डिस्क व टायर एवं अन्य ऐसेसरीज तय मापदंडों पर खरी नहीं उतर रही है क्वालिटी भी सही नहीं पाई गई।
स्वयं नपा अध्यक्ष ने जब पंप को देखा और नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत नपा कर्मचारियों को इसके भुगतान पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया ।
नपा अध्यक्ष समिति कविता नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मद पंप अपने तय मानक स्तर एवं मापदंडों पर खडरा नहीं उतर रहा है जनता की गाड़ी कमाई का टैक्स का पैसा ऐसे हम दुरुपयोग नहीं होने देंगे तुरंत ठेकेदार को इसकी जानकारी दे दी गई है जल्द ही नया मठपंप नगर परिषद में लाया जाएगा