स्कूल वाहनों की चेकिंग अभियान : 38, वाहनों के चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशी 19000/- रुपये प्राप्त किये
स्कूल वाहनों की चेकिंग अभियान : 38, वाहनों के चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशी 19000/- रुपये प्राप्त किये
पुलिस अधीक्षक ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकके निर्देशन में रक्षित निरीक्षक मनोज कुमार सोलंकी थाना प्रभारी यातायात द्वारा पृथक पृथक टीम बनाकर शहर में स्कूल वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान शहर में प्रतापगढ पुलिया, बी.पी.एल. चौराहा एवं शहर के अन्य चौराहा पर चेकिंग की गई, जिसमें स्कूल बसे, मेजिक, आटो, टेम्पों की चेकिंग कि गई।
चैकिंग के दौरान कुल 145 स्कूली वाहनों को चेक किया गया जिसमें कुल 25 स्कूल के बसे, 30 टेम्पों, 25 मेजिक वाहन एवं 65 आटों वाहनों को चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान सभी आटों, मेजिक, बसे एवं टेम्पों चालकों के दस्तावेंजों को चेक किया । सही दस्तावेज पाये जाने वालों को समझाईश देकर रवाना किया तथा जिन-जिन वाहनों में अपूर्ण दस्तावेज व स्कूली वाहन चालकों द्वारा निर्धारित यूनिफार्म में नहीं होने से चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें कुल – 38, उपरोक्त वाहनों के चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशी 19000/- रुपये प्राप्त किये गए ।
सभी स्कूल बस, मेजिक, टेम्पों एवं आटों चालकों को मोटरयान अधिनियम का पालन करने हेतु बताया गया। इसी प्रकार से समय-समय पर चेकिगं अभियान चलाकर स्कूली बस, आटों, मेजिक, टेम्पो वाहनों की चैकिंग की जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
============



