कमल कृष्ण गोशाला आकोदड़ा एवं स्कूल परिसर करजु मे वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन क्षेत्रवासियों ने वृक्षारोपण


दलौदा।मगरा माताजी आकोदड़ा मे कमल कृष्ण गोशाला आकोदड़ा एवं स्कूल परिसर करजु मे वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन क्षेत्रवासियों ने वृक्षारोपण कर लोगों को प्रकृति के प्रति किया जागरूक मंदसौर विकासखंड के दलोदा सेक्टर के ग्राम अकोदड़ा में कमल कृष्ण गौशाला एवं नवाँकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ज़न अभियान परिषद मंदसौर एवं ग्रीनको मामटखेड़ा प्राइवेट लिमिटेड के विशेष सहयोग से कमल कृष्ण गौशाला मगरा माताजी आकोदडॉ एवं स्कूल परिसर करजु में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्रीमान अनुराग जी सूजानिया घुमंतू कार्य मालवा प्रांत प्रमुख रवि प्रताप जी बुंदेला वरिष्ठ पत्रकार बृजेश जी जोशी ला कॉलेज प्राचार्य विनोद जी पाटीदार जनअभियान परिषद के रूपदेव सिंह सिसोदिया समाजसेवी राधेश्याम जी लोहार राधेश्याम जी बैरागी सरपंच कारूलाल जी पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि शंकर जी करजू गौशाला राधेश्याम पाटीदार श्याम जी सोनी पर्वत सिंह अंजना अमर सिंह जी आंजना स्कूल प्राचार्य यशवंत जी जोशी भगवान सिंह जी आंजना थाना प्रभारी रानी जी बैग एवं क्षेत्र के गणमान्य जन की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया इस अभियान में क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया।