आध्यात्मनीमचमध्यप्रदेश
गरीब की सहायता करे तो पूरे वर्ष सुख मिल सकता है-आचार्य जिन सुंदर सुरीश्वर जी महाराज साहब जी मसा,

नीमच, 5अगस्त (केबीसी न्यूज) दीन दुखियों की सहायता करना ही सच्चा मानव धर्म होता है कभी गरीब की सहायता करें तो वर्ष भर दिवाली का सुख मिलता है। गरीब व्यक्ति की सहायता करने से जो सुख मिलता है वह सुख संसार में कहीं नहीं मिलता है।यह बात आचार्य जिन सुंदर सुरी श्री जी महाराज ने कहीं ।वे जैन श्वेतांबर श्री भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर श्री संघ ट्रस्ट पुस्तक बाजार के तत्वावधान में मिडिल स्कूल मैदान स्थित जैन भवन में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पैसे के अमीर बनने का कोई महत्व नहीं होता है ।दिल के अमीर बनो तो महत्व होता है। यदि हम स्वार्थ का जीवन जीते हैं तो पृथ्वी पर भार समान होते हैं और अरबों रुपए कमाने के बाद भी हमारा मानव जीवन पशु के समान होता है। मुंबई के मलाड में दलीचंद जैन कपड़ा व्यवसायी ने अपने नौकर को एक दुकान खुलवाकर प्रदान कर दी और नौकर को सेठ बना दिया था जो आज भी प्रेरणादाई प्रसंग है। अपने सुख में भी साझेदार बनाए और दूसरे के दुःख में भी साझेदार बने तभी जीवन सफल हो सकता है।पूज्य आचार्य भगवंत श्री जिनसुंदर सुरिजी मसा , धर्म बोधी सुरी श्री जी महाराज आदि ठाणा 8 का सानिध्य मिला। प्रवचन एवं धर्मसभा हुई।
प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे प्रवचन करने के व साध्वी वृंद के दर्शन वंदन का लाभ नीमच नगर वासियों को मिला प्रवचन का धर्म लाभ लिया।