खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला
चार दिवसीय इंटर क्लब टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 1 रन से टीम ‘ए’ ने जीता

मन्दसौर। यूनिक क्रिकेट अकादमी द्वारा चार दिवसीय इंटर क्लब टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नूतन क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। जिसमें यूनिक क्रिकेट अकादमी की तीन टीमें ‘ए’, ‘बी’ व ‘सी’ में लीग मैच हुए। फाइनल मैच टीम ‘ए’ व टीम ‘बी’ के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल में टीम ‘ए’ ने 1 रन से जीत दर्ज की।
अकादमी के सचिव नवीन खोखर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियो के लिये आयोजित की गई थी। फाइनल मैच में टीम ‘बी’ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण को चुना। टीम ‘ए’ ने खेलते हुए 17.4 ओवर में 88 रन ही बना सकी और पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जिसमें कप्तान निहाल डबकरा ने 21 रन, नैतिक वैष्णव के 11 रन का योगदान रहा। टीम ‘बी’ के गेंदबाज दिव्य जैन ने 4 विकेट, लवेश खत्री ने 2 विकेट एवं वीर भदोरिया, ए.पी.सिंह व चिंतन चौहान ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में टीम ‘बी’ 16.3 ओवर में 87 पर ही ऑल आउट हो गई। कश्मकश रहे मैच में टीम ‘ए’ ने 1 रन से शानदार जीत दर्ज की। जिसमें वीर भदौरिया 31 रन, चिंतन चौहान ने 18 रन का योगदान दिया। टीम ‘ए’ के बॉलर सन्नी गोस्वामी ने 3 विकेट, नरेन्द्र वैष्णव व विशेष पटेल ने 2-2 विकेट व रियान गुप्ता ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच सन्नी गोस्वामी रहे साथ ही प्रतियोगिता में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले वीर भदौरिया मैन ऑफ द सीरिज रहे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दिव्य जैन, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तनिष्क कोठारी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक मन्नत जैन को पुरस्कृत किया गया। विजेता व उपविजेता टीम को कप तथा विजेता टीम के खिलाड़ियों गोल्ड मेडल, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल व तृतीय स्थान पर ही टीम के खिलाड़ियों को ब्रॉस मेडल दिया।
पुरस्कार समारेाह में अतिथि के रूप में उपस्थित म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य डॉ. एस.एस. भाटी, मंदसौर जिला क्रिकेट एसो. के कोषाध्यक्ष मनोज जैन, प्रचार सचिव ब्रजेश सेन मारोठिया, नीलेश खोखर, खिलाड़ियों के परिजन राहुल डबकरा, विजय गुप्ता, महेश जैन, मुकेश आचार्य, मुकेश चौहान, देवीसिंह मीणा, जयंतसिंह राजपूत, जाहिद मेव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन अकादमी सचिव नवीन खोखर ने किया व आभार वेदान्त व्यास ने माना।
मैच के अंपायर अबुजर कुरेशी, हितेश आडवानी, स्कोरर जय लवाणी रहे। इस अवसर पर रिदम नाहटा, रजत डामोर, आदित्य, वैदिक, अनिका पोरवाल, मनीषा, अर्थव रत्नावत आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।
अकादमी के सचिव नवीन खोखर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियो के लिये आयोजित की गई थी। फाइनल मैच में टीम ‘बी’ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण को चुना। टीम ‘ए’ ने खेलते हुए 17.4 ओवर में 88 रन ही बना सकी और पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जिसमें कप्तान निहाल डबकरा ने 21 रन, नैतिक वैष्णव के 11 रन का योगदान रहा। टीम ‘बी’ के गेंदबाज दिव्य जैन ने 4 विकेट, लवेश खत्री ने 2 विकेट एवं वीर भदोरिया, ए.पी.सिंह व चिंतन चौहान ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में टीम ‘बी’ 16.3 ओवर में 87 पर ही ऑल आउट हो गई। कश्मकश रहे मैच में टीम ‘ए’ ने 1 रन से शानदार जीत दर्ज की। जिसमें वीर भदौरिया 31 रन, चिंतन चौहान ने 18 रन का योगदान दिया। टीम ‘ए’ के बॉलर सन्नी गोस्वामी ने 3 विकेट, नरेन्द्र वैष्णव व विशेष पटेल ने 2-2 विकेट व रियान गुप्ता ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच सन्नी गोस्वामी रहे साथ ही प्रतियोगिता में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले वीर भदौरिया मैन ऑफ द सीरिज रहे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दिव्य जैन, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तनिष्क कोठारी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक मन्नत जैन को पुरस्कृत किया गया। विजेता व उपविजेता टीम को कप तथा विजेता टीम के खिलाड़ियों गोल्ड मेडल, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल व तृतीय स्थान पर ही टीम के खिलाड़ियों को ब्रॉस मेडल दिया।
पुरस्कार समारेाह में अतिथि के रूप में उपस्थित म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य डॉ. एस.एस. भाटी, मंदसौर जिला क्रिकेट एसो. के कोषाध्यक्ष मनोज जैन, प्रचार सचिव ब्रजेश सेन मारोठिया, नीलेश खोखर, खिलाड़ियों के परिजन राहुल डबकरा, विजय गुप्ता, महेश जैन, मुकेश आचार्य, मुकेश चौहान, देवीसिंह मीणा, जयंतसिंह राजपूत, जाहिद मेव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन अकादमी सचिव नवीन खोखर ने किया व आभार वेदान्त व्यास ने माना।
मैच के अंपायर अबुजर कुरेशी, हितेश आडवानी, स्कोरर जय लवाणी रहे। इस अवसर पर रिदम नाहटा, रजत डामोर, आदित्य, वैदिक, अनिका पोरवाल, मनीषा, अर्थव रत्नावत आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।