कुचड़ोद मुक्तिधाम परिसर में हरियाली अमावस्या को बारिश के बीच एक पेड़ माता-पिता के नाम कार्यक्रम में पौधारोपण किया
समिति सदस्यों ने बड़ा करने की उठाई जिम्मेदारी
कुचड़ौद। गांव के मुक्ति धाम परिसर में हरियाली अमावस्या के अवसर पर एक पेड़ माता-पिता के नाम कार्यक्रम में पौधारोपण किया गया। ग्रामीणों ने एक एक पौधा अपने माता-पिता के नाम लगाया। मुक्तिधाम परिसर में रास्ते के दोनों छोर पर लाइन से पौधारोपण किया। परिसर में तरह-तरह के 70 पौधे लगाए गए। समिति के सदस्यों ने पौधों को जिम्मेदारी पूर्वक बड़ा करने की जिम्मेदारी उठाई।
ज्ञात हो की मुक्तिधाम की नवीन समिति गठित होने के बाद मुक्तिधाम परिसर में साफ सफाई से लेकर अन्य तरह के विकास कार्य हुए।
इधर गौशाला में भी पौधारोपण हुआ-
श्री सांवरिया गौशाला में हरियाली अमावस्या के अवसर पर गौशाला में पौधारोपण किया गया।पौधारोपण के दौरान गांव के सरपंच, उप सरपंच, गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ जन, मुक्तिधाम सेवा समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।