अफजलपुर थाने के अंतर्गत बड़वन फंटे पर चोरो ने दो दुकानों के ताले तोड़े

बड़वन @अफजलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़वन फंटे पर रात्रि करीब 2से 3बजे के गजराज बर्तन भंडार व रॉयल फुटवेयर कि दोनों दुकानो के ताले चटका दिए चार चोरी करते सीसी टीवी मे कैद हुवे हे सुबह ज़ब दुकान मालिकों को मालूम हुवी तो देखा कि ताले टूटे हुवे मिले और दुकान का शटर भी ऊंचा उठा हुवा था.आचार्य कि बात तो यह रही कि चोरो ने दुकान से कुछ भी सामान नहीं चुराया क्यों कि एक दुकान थी बर्तन कि और दूसरी थी जूतों कि पास मे ही एक दुकान सोने चांदी कि दुकान हे लेकिन दूसरी दुकानो का ताला तोड़ दिया और हाथ कुछ नहीं लगा सुबह चोरी कि सुचना मिलते ही अफजलपुर थाने मे दी अफजलपुर थाने से 100 डायल पहुंची 100 डायल के प्यालेट का कहना हे कि 1बजे तो हम गस्त पर इधर ही थे इसके बाद कि घटना हे दुकान के सिसी टीवी के फोटो देखे तो घटना रात्रि करी 2से 3 बजे कि बिच कि है।
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अफजलपुर थाना प्रभारी समरथ सीनम द्वारा आज बड़वन फंटे पर हुई गजराज ज्वेलर्स पर चोरी को ध्यान में रखते हुए आज बड़वन फंटे पर स्थाई चौकीदार रखा गया जिसका पहला वेतन ,उसकी ड्रेस ,जूते, समस्त सामग्री थाना प्रभारी द्वारा वहन की जावेगी।