मंदसौरमध्यप्रदेश
भारत विकास परिषद द्वारा दो दिवसीय कला उत्सव मेला 27-28 जुलाई को मंदसौर में

मंदसौर निप्र। भारत विकास परिषद द्वारा आत्म निर्भर अभियान के तहत रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदर्शनी एवं ब्रिकी का दो दिवसीय भव्य कला उत्सव मेला 27 एवं 28 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। मेले में गृहणियों द्वारा चलाऐ जा रहे गृह उद्योग कुटीर उद्योग , अचार पापड समेत साड़ियां इत्यादि उपलब्ध रहेंगी।
यह जानकारी देते हुए संयोजक श्रीमती रेखा पोरवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लगातार पांचवी बार आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गृहणियों द्वारा संचालित व्यवसाय एवं गृह निर्मित उत्पादों की जानकारी के साथ प्रदर्शनी एवं बिक्री का दो दिवसीय भव्य कला उत्सव मेले का आयोजन दिनांक 27 एवं 28 जुलाई शनिवार, रविवार को पोरवाल छात्रावास रामटेकरी मंदसौर पर रखा गया है। सुबह 11 से रात्री 8 बजे तक आयोजित मेले में गृहणियों द्वारा चलाऐ जा रहे गृह उघोग, कुटीर उघोग,अचार पापड, नमकीन, हाथ से बनी वस्तुओं, आर्टिकल्स आदि के साथ ही मेले में साड़ियों, सूट्स, कुर्तिया, ज्वैलरी , बेग्स, गिफ्ट आयटम, राखियां, बेडशीट्स, होम डेकोर आईटम, होममेड चॉकलेट, कप केक, नमकीन और भी बहुत कुछ उपलब्ध रहेगा।
भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख अर्चना गुप्ता, रीना अग्रवाल, नीता सोलंकी, उर्मिला सैनी, दीप्ति व्यास,अनिता मार्च्या, रेशमा शर्मा, कल्पना मेहता, श्वेता सोनी, ममता सोलंकी, प्रीति रत्नावत, आरती चौधरी, वंदना त्रिवेदी, सुनीता मित्तल, श्रीमती शशी शर्मा, संगीता ड़ोसी, मितिका मंदलिया, रीना मार्च्या, प्रीति अग्रवाल, नीतू मेहता आदि महिला सदस्यों ने शहर की जनता से आव्हान किया है की महिलाओं द्वारा संचालित मेले में पहुंच कर उत्साह वर्धन करें।
यह जानकारी देते हुए संयोजक श्रीमती रेखा पोरवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लगातार पांचवी बार आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गृहणियों द्वारा संचालित व्यवसाय एवं गृह निर्मित उत्पादों की जानकारी के साथ प्रदर्शनी एवं बिक्री का दो दिवसीय भव्य कला उत्सव मेले का आयोजन दिनांक 27 एवं 28 जुलाई शनिवार, रविवार को पोरवाल छात्रावास रामटेकरी मंदसौर पर रखा गया है। सुबह 11 से रात्री 8 बजे तक आयोजित मेले में गृहणियों द्वारा चलाऐ जा रहे गृह उघोग, कुटीर उघोग,अचार पापड, नमकीन, हाथ से बनी वस्तुओं, आर्टिकल्स आदि के साथ ही मेले में साड़ियों, सूट्स, कुर्तिया, ज्वैलरी , बेग्स, गिफ्ट आयटम, राखियां, बेडशीट्स, होम डेकोर आईटम, होममेड चॉकलेट, कप केक, नमकीन और भी बहुत कुछ उपलब्ध रहेगा।
भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख अर्चना गुप्ता, रीना अग्रवाल, नीता सोलंकी, उर्मिला सैनी, दीप्ति व्यास,अनिता मार्च्या, रेशमा शर्मा, कल्पना मेहता, श्वेता सोनी, ममता सोलंकी, प्रीति रत्नावत, आरती चौधरी, वंदना त्रिवेदी, सुनीता मित्तल, श्रीमती शशी शर्मा, संगीता ड़ोसी, मितिका मंदलिया, रीना मार्च्या, प्रीति अग्रवाल, नीतू मेहता आदि महिला सदस्यों ने शहर की जनता से आव्हान किया है की महिलाओं द्वारा संचालित मेले में पहुंच कर उत्साह वर्धन करें।