
आलोट पुलिस ने 50 हजार किमत के मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाते हुये एक आरोपी को पकडने मे सफलता मिली है।
01.02.2025 को थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये घटना स्थल आलोट बडोद रोड धापना फंटा से आरोपी श्रवण सिंह पिता चंदर सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 25 साल निवासी सुहागडी थाना बडोद जिला आगर के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये एक रंग बिरंगी प्लास्टिक की थैली के अंदर काले रंग की प्लास्टिक की थैली मे अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 1 किलो 560 ग्राम व घटना मे प्रयुक्त एक ग्रे रंग की पेशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक MP 14 MJ 0831 किमती 50 हजार को जप्त कर आऱोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 70/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदने बेचने व अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, सउनि मोहन भाटी, आर 549 राजेश चौधरी, आर 400 अभिनन्दन जगावत, आर 955 रोनक पोरवाल की मुख्य भुमिका व प्रआर 528 अमित भावसार, प्रआऱ 598 शोकिन सिंह, आर 604 कमल सिंह, आर 675 थामस भाभर, आर 469 अजीत जाट, आर 995 दीपक माली, आर चालक 101 मनोज कुमार, सैनिक शाहरुख का सराहनीय योगदान रहा है।