
/////////////////////////////////
जावद। जावद विधानसभा में समंदर पटेल के बाहरी होने से उनकी उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेसजनों में विरोध बरकरार बना हुआ है। जावद के कांग्रेस नेता धाकड़ समाज के गौरव बालकिशन धाकड़ किसानों व धाकड़ समाज के मान सम्मान के लिए जावद विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके है। और इसी तारतम्य में वे आगामी 30 अक्टूबर को निर्दलीय फार्म भरेंगे। इस संबंध में चर्चा करते हुए बालकिशन धाकड़ ने बताया की वे किसान के बेटे है। जावद विधानसभा के किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए के लिए निर्दलीय पर्चा दाखिल करेंगे। बालकिशन धाकड़ ने बताया की किसानों के मान सम्मान की रक्षा करने स्थानीय कार्यकर्ताओं की मांग पर, धाकड़ समाज की मांग पर चुनाव लड़ रहे है।आने वाली 30 अक्टूबर को स्थानीय नेता, कार्यकर्ताओं व समर्थको के साथ निर्दलीय फार्म दाखिल करेंगे।