गौरव महोत्सव के अंतर्गत कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में हुए सुगम संगीत के कार्यक्रम

****************************
मंदसौर । मंदसौर गौरव दिवस आगामी 8 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसी दिवस की तैयारियां के लिए गौरव महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसके अंतर्गत फिल्मी गीत, लोक गीत, गज़ल एवं देशभक्ति गीत की की प्रस्तुतियां कलाकारों के द्वारा दी गई। सुगम संगीत सभा का भी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर पालिका मंदसौर के माध्यम से आयोजित किया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी शासकीय संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य थे। कार्यक्रम के दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, सीईओ जिला पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता प्रिदेश चावला, श्री मुकेश काला सहित सभी मंचासीन वरिष्ठ जन, दर्शकगढ़, कलाकार, पत्रकार गण मौजूद थे।