कृषि दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

कृषि अवसंरचना कोष योजना में किसान व कृषि उद्यमी करें आवेदन

=================

 

मंदसौर।मंडी सचिव कृषि उपज मंडी मंदसौर श्री पर्वतसिंह सिसोदिया द्वारा बताया गया कि समस्त कृषक बंधुओं, कृषि से जुडे उद्यमी, एफ.पी.ओ., स्वयं सहायता समूह, प्राथमिक कृषि ऋण समितिया तथा ए.पी.एम.सी. इत्यादि संस्थाओं एवं हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि संबधिंत हितग्राहियों के हित में कृषि अवसंरचना कोष (AIF) योजना देश में संचालित है। योजना की कुल अवधि 13 वर्ष अर्थात 2020-21 से 2032-33 तक की है। कृषि से जुड़ी अधोसंरचना निर्माण हेतु भारत सरकार द्वारा 02 करोड़ तक की राशि पर बैंक ब्याज दर में 3 प्रतिशत छुट का प्रावधान है। निजी क्षेत्र की इकाई जैसेः स्टोरेज पार्क साईलो, कोल्ड चैन इंफ्रास्ट्रक्चर इंटीग्रेटेड पैक हाउस, प्रिसिशन फार्मिंग एसेट, इत्यादि के लिए विभिन्न स्थानों पर प्रत्येक इकाई 2 करोड़ रूपये के अधिकतम 25 परियोजनाओं के निर्माण हेतु लाभ दिये जाने का प्रावधान है। (AIF) योजनान्तर्गत निर्मित की जाने वाली अधोसंरचनाए वेयर हाउस, असेईंग लेब/ वयिंग ब्रिज, रायपिंग चेंबर, प्राईमरी प्रोसेसिंग प्लांट, मिल (दाल/ राइस/ आटा), सॉर्टिंग एंड ग्रेडिंग प्लांट, ड्रांइग यार्डस, कस्टम हायरिंग सेंटर इत्यादि है। उक्त योजनाओं से संबंधी जानकारी के लिए जिला सम्‍पर्क / नोडल अधिकारी श्री पर्वतसिंह सिसोदिया (मंडी सचिव कृषि उपज मंडी मंदसौर) मो. नं. 9926582922, सहायक श्री सचिन मेढा सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी मंदसौर मो. 8109297771 पर सम्पर्क कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु वेबसाईट agriinfra.dac.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

==================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}