सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

गंगापुत्र रैगर महासंघ (पंजी.) का स्थापना दिवस 7 जुलाई को

 

रैगर समाज मे सनातन परंपरा सेवा,शिक्षा और संस्कार के ध्येय के साथ समाज हित मे सक्रिय संघटन गंगापुत्र रैगर महासंघ (पंजी.) की मध्यप्रान्त इकाई द्वारा दिनांक 7 जुलाई रविवार को महासंघ का स्थापना दिवस सुखदेव मुनी जी की तपोस्थली माता गंगा उद्गम स्थल श्री सुखानंद तीर्थ अठना तह जावद जिला नीमच स्थल पर दोपहर तीन बजे बाद माता गंगा की महाआरती कर के मनाया जायेगा।

उपरोक्त जानकारी महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आर्य दिलीप मांदौरिया कनघट्टी द्वारा महासंघ के मध्यप्रांत प्रदेशाध्यक्ष महेश वर्मा मेवलिया आठना के निर्देश अनुसार दी गई है। उपरोक्त आयोजन मे समस्त रैगर बंधु सविनय आमंत्रित है साथ हि सभी रैगर समाज बंधुओ से अनुरोध किया जाता है की 7 जुलाई को सायंकाल माता गंगा के नाम से एक दीप प्रज्वलित करें ओर स्थानीय स्तर पर भी स्थापना दिवस मनाये । राष्ट्रीय स्तर पर भी दिल्ली मे स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है । साथ हि दिनांक 7 जुलाई को रात्रि 8:30 बजे से गंगापुत्र रैगर महासंघ की ऑनलाइन गूगल मीटिंग का भी आयोजन रखा गया है तो समस्त बंधु ऑनलाइन जुड़कर समाज ओर महासंघ को एक दिन देवे तथा स्थापना दिवस को सफल बनावे ऑनलाइन मीटिंग मे जुड़ने की लिंक तथा महासंघ की अन्य जानकारी के लिए आर्य दिलीप मांदौरिया कनघट्टी से चलभाष नंबर 9981103014 या प्रदेशाध्यक्ष महेश वर्मा से चलभाष 9406869272 पर सम्पर्क किया जा सकता है । शीघ्र हि महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जायेगा तो समाज हित के लिए जो समाजजन अपना योगदान देना चाहते है वो सम्पर्क करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}