
ताल –शिवशक्ति शर्मा
हनुमंतिया (आलोट)- एक तरफ़ जहां पर अभी बच्चे अपने भविष्य को संवारने के लिये परीक्षा की तैयारी में व्यस्त है। और अभी वर्तमान में 10 वी और 12 वी की परीक्षा चल रही हैं। लेकिन आलोट तहसील के गाँव हनुमंतिया में सुबह से लाईट बंद है। जिससे सभी ग्रामीण जन और मुख्य रूप से 10वीं 12वीं के विद्यार्थी परेशान हैं।
वही ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में जिन लोगों ने बिजली के बिल जमा कर रखें हैं। उन्हें भी अंधेरे में रखा जा रहा है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पूरे गांव की लाइन कट करने के बाद अपने मोबाइल बंद कर रखे हैं। इस संबंध में जब डीई महेंद्र मईडा से बात करी तो उन्होंने बताया की बिजली बिल बकाया होने के कारण पूरे गांव की विद्युत सप्लाई को रोका गया है। और इसे तब तक रोकेंगे जब तक पूरे गांव की बिल जमा नहीं हो जाते। अब जिन्होंने बिल भर रखा है वह भी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। विद्युत विभाग की इस मनमानी से ग्रामीण जनों में आक्रोश है।