मातृशक्ति ने हर्ष उल्लास के साथ मनाया करवा चौथ पर्व

गरोठ। विवाहित महिलाओं द्वारा अविवाहित बहनों मातृशक्ति ने हर्ष उल्लास के साथ करवा चौथ पर्व मनाया।
करवा चौथ व्रत हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला दिव्य त्यौहार है जिसमें वह सूर्य उदय से लेकर चंद्रोदय तक उपवास रखती है अपने पति की गरिमा एवं दीर्घायु के लिए चंद्र देव से प्रार्थना करती है विधि विधान से चौथ माता की कथा सुन कर पूजा आरती करती है इस व्रत को अविवाहित लड़कियां भी अच्छे जीवन साथी पाने के लिए यह व्रत करती है शास्त्र पुराणों द्वारा बताया जाता है कि करवा चौथ व्रत कि शुरुआत महाभारत काल के समय हुई थी भगवान श्री कृष्णा द्वारा द्रोपति जी को पांडवों के प्राणों की रक्षा करने के लिए इस व्रत कथा को विधि विधान करने के लिए बताया था ।
इसी परंपरा अनुसार आज भी सुहागिन महिलाएं पति-पत्नी के पावन प्रेम के प्रतिक आज करवा चौथ पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया चौथ माता की पूजा अर्चना कर निर्जला करवा चौथ व्रत अपने पति के हाथ जल ग्रहण कर करवा चौथ पर्व मनाया गया