अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित
====================
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
28 जून 2024/ भारतीय वायु सेना द्वारा अविवाहित भारतीय पुरुश और महिला उम्मीदवार से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश चयन परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आनलाईन पंजीकरण 8 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रातः 11.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक किए जा सकते हैं। आनलाईन परीक्षा 18 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। ऐसे युवा जिनका जन्म 3 जुलाई 2004 और 3 जनवरी 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के मध्य हुआ हो, आवेदन करने के लिए पात्र हैं। श्ौक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी एवं विज्ञापन भारतीय वायु सेना भर्ती की उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। संबंधित लिंक एम.पी. रोजगार पोर्टल www.mprojgar.org.in पर उपलब्ध है।