*ग्राम पालसोड़ा के हुआ ब्लड परिक्षण कैंप संपन्न ग्रामीणों ने लिया बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

*ग्राम पालसोड़ा के हुआ ब्लड परिक्षण कैंप संपन्न ग्रामीणों ने लिया बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा*
🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸
*जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार पूरे जिले में ब्लड परिक्षण कैंप रखा गया हे, जिसमे ग्राम पालसोड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज प्रातः 09 बजे से शाम 07:15 बजे तक ब्लड कैंप आयोजन संपन्न हुआ !*
*आज हुए कैंप में ग्राम पंचायत पालसोड़ा में 766 लोगो ने अपना ब्लड परिक्षण करवाया, यह गोरांवित पल हे, जहा सभी के परिश्रम से यह सफल आयोजन हो पाया*
*ग्राम पंचायत पालसोड़ा के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने पूरी निष्ठा के साथ अपना सहयोग स्थापित कर आज का यह आयोजन शानदार सफल बनाया*
*सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, सचिव महेश शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डा. एसएल पाटीदार सहित उनकी पूरी टीम, आशा उषा आंगनवाड़ी द्वारा घर घर संपर्क, हाई स्कूल पालसोड़ा, मीडिया से पत्रकार कमलदास बैरागी, समरथ सेन, सेवाकार्य अर्जुन मोदी, सहित सभी का पूर्ण सहयोग के साथ आज का पालसोड़ा में यह आयोजन सफल रहा हे,*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏