अपराधमंदसौर जिलासुवासरा
सुवासरा क्षेत्र में अवैध तरीके से गीली लकड़ी का परिवहन करते धराया

सुवासरा क्षेत्र में अवैध तरीके से गीली लकड़ी का परिवहन करते धराया
————————
मंदसौर जिले के सुवासरा नगर क्षेत्र के दिनांक 13/02/2025 को मुखबिर की सुचना पर वन परिक्षेत्र मंदसौर की टीम द्वारा देवरिया विजय से सुवासरा जाने वाले मार्ग पर घेरा बंदी की गई। लगभग 3.30 pm पर एक गाड़ी मैक्स पिकप RJ29 GA 1798 को गीली लकड़ी महानिम (घोड़ा नीम ) के अवैध परिवहन के जुर्म मे प्रकरण क्रमांक 3808/16 दिनांक 13/02/2025 कायम कर के गाड़ी चालक नानक राम मीणा ग्राम सवाई माधोपुरा तहसील रामगढ पाचोरा जिला दोसा राजस्थान को काष्ट सहित जप्त कर सुरक्षित स्थान पुलिस थाना सुवासरा मे लाया गया। उक्त कार्यवाही मे श्री रघुराज सिंह सिसोदिया परिक्षेत्र सहायक सीतामऊ, राजेश मेहर बिट गार्ड सुवासरा, ललित मीणा बिट गार्ड सीतामऊ द्वारा पूर्ण कार्यवाही की गई।