स्मृति वन ग्रीन बेल्ट पर दो घंटे किया श्रमदान

नीमच शहर की सामाजिक संस्था संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था का पौधा रोपण एवं पौधों की देखभाल हेतु पर्यावरण के प्रति श्रमदान अभियान निरंतर जारी है संस्था के सचिव डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि स्मृति वन ग्रीन बेल्ट पर पूर्व में जो पौध रोपीत किए गए थे वर्षा ऋतु में उनकी देखभाल की गई पेड़ पौधे के आसपास घास गाजर घास कनटेली झाड़ियां निकल गई 2 घंटे चले श्रमदान अभियान पूरे परिसर की साफ सफाई की गई जहां पेड़ पौधों के आसपास पानी जमा हो रहा था उनको निकल गया ग्रीन बेल्ट पर तीन दिवसीय श्रमदान अभियान चलाया जाएगा संस्था सदस्यों की कड़ी मेहनत समर्पित भाव से पर्यावरण के प्रति समर्पित भाव से लगनशील है आज उसी का परिणाम है की नीमच शहर में स्मृति वन पार्ट टू धनवंतरी वाटिका सुभाष वाटिका इन सब पर चारों तरफ हरे-भरे पेड़ पौधे की हरियाली छाई हुई है आज क्षमादान अभियान में संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल जगदीश शर्मा रमेश मोरे ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई